Monday, April 7

सुगौली चीनी मिल जा रहे आदापुर के ट्रैक्टर चालक की सड़क हादसे में मौत, ठोकर मार कर फरार हुए कार चालक की पुलिस कर रही तलाश!

रक्सौल ।(Vor desk)।​​​​​राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 527डी अंतर्गत रक्सौल सुगौली सड़क खंड के बोलडरवा चौक पर कार और ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत स्वरूप दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है।मृतक की पहचान आदापुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी आशिक मियां के रूप में हुई है। मृतक के कान पर गहरा जख्म पाया गया है। जबकि शरीर पर अन्य कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक,रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बोल्डरवा में यह दर्दनाक घटना हुई।घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

बताया गया है कि आशिक मियां अपने ट्रैक्टर पर ईंख लादकर सुगौली चीनी मिल जा रहे थे। बोल्डरवा चौक के पास एक भूसा लदी पिकअप पंचर होने के कारण खड़ी थी।इस कारण ट्रैक्टर चालक पिकअप से साइड ले कर आगे बढ़ने की कोशिश की,इसी बीच पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

इस बारे में रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जांच में सामने आया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में शादी समारोह के उपहार मिले हैं। अनुमान है कि कार किसी शादी समारोह में शामिल हो कर लौट रही थी। पुलिस ने कार चालक की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!