Monday, April 7

एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित के नेतृत्व में रक्सौल मुख्य पथ पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,स्वच्छ और सुंदर रक्सौल के सपने को साकार करने के लिए दिख रही रक्सौल प्रशासन की प्रतिबद्धता!

रक्सौल।(Vor desk) । रक्सौल वीरगंज को जोड़ने वाले रक्सौल नगर के मुख्य पथ पर लगने वाले जाम और सड़क पर अवैध कब्जे से उत्पन्न विपरीत स्थिति को देखते हुए रक्सौल अनुमंडल प्रशासन लगातार एक्शन मोड में हैं।बार बार चेतावनी के बाद भी स्थाई और अस्थाई दुकानदार बाज नहीं आ रहे।इसको ले कर खुद एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित सड़क पर उतरी और अतिक्रमण हटाने के लिए सख्ती दिखाई।इससे सड़क पर अवैध कब्जाधारियों में खलबली रही।

मिली जानकारी के मुताबिक,एसडीएम के नेतृत्व में सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र स्थित मुख्य सड़क पर नियमित अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बेतरकीब खड़े वाहनों को भी करवाई के जद में लिया गया और चेताया गया।

सड़क पर खड़े वाहनों के चालान काटे गए और गैर मौजूद वाहन मालिकों के वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी गई। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि नगर परिषद के निर्धारित पांच स्थानों पर ही वाहन पार्क करने की अनुमति होगी।

सभी स्थाई दुकानों के अवैध फ्लैक्स, होर्डिंग, नाले पर सामान की बिक्री पर कार्यवाही की गई। मुख्य सड़क स्थित 99 बाजार द्वारा किए गए अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया ।अभियान बाटा चौक से मस्जिद तक जारी रहा।

इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 99 बाजार के सामने विशेष ई-रिक्शा स्टैंड बनाने का निर्देश नगर परिषद के अधिकारियों को दिया गया।

नाले पर सामान बेचने वालों को भी हटाया गया और उन्हें चेताया गया की अब जुर्माना किया जायेगा। कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया की नगर क्षेत्र में कचरा फैलाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी को कचरा केवल डस्टबिन में डालने का निर्देश देते हुए अपील किया गया की शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करें। इस अभियान में नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा, संजय बैठा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

एसडीएम ने बताया कि रक्सौल शहर में जाम की समस्या को देखते हुए यह कार्यवाही की जा रही है ।साथ ही सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने साफ सफाई की भी पूर्ण जवाबदेई दी गई है जिसमें सभी दुकानदार अपना अपेक्षित सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे।

बता दे कि मुख्य सड़क को व्यवस्थित करने के लिए एसडीएम लगातार प्रयासरत है, ताकि,स्वच्छ और सुंदर रक्सौल की छवि उभरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!