
रक्सौल ।(Vor desk)। रक्सौल एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित तथा एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने कुंभ मेला को ले कर यात्रियों की सुविधा का जायजा लेने के लिए रक्सौल जंक्शन का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर स्टेशन सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार सिंह,जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार,आरपीएफ प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। इस बैठक के क्रम में महाकुंभ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई और समुचित प्रबंध पर चर्चा की गई। सभी यात्री सुगम व सुरक्षित रूप से इच्छित यात्रा पूर्ण कर पाएं इसकी तैयारी पर जोर दिया गया। बताया की रेलवे स्टेशन परिसर में एक टेंट शेड का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे यात्रियों के रुकने में असुविधा न हो। ज्ञात हो कि स्टेशन परिसर में एक निःशुल्क रैन बसेरा नगर परिषद रक्सौल द्वारा पूर्व से ही संचालित है।

इस दौरान उन्होंने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि प्रयागराज जाने वाली बहुत से ट्रेन सुरक्षा व्यवस्था के कारण देरी से चल रही हैं ऐसे में विचलित न हो तथा स्टेशन पर करी गई व्यवस्था का पालन करें। भीड़ में बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें किसी की जान जोखिम में डालकर ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास न करें, अगली ट्रेन में जाने का इंतजार करें।