
रक्सौल।(Vor desk)।घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार, या किसी भी तरह के उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं के लिए रक्सौल में सखी वन स्टॉप सेंटर स्थापित होगा।इसके लिए पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन डा रवि भूषण श्रीवास्तव ने बीते दिनों रक्सौल में स्थल चयन हेतु अस्पताल परिसर में स्थित पीएचसी के बीस बेड वाले भवन का अवलोकन कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौप दिया है।
बताया गया कि यह केंद्र प्रायोजित योजना है,जिसको बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ,महिला विकास निगम की ओर से रक्सौल में शुरू करना है।महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के उद्देश्य से खुलने वाले इस ओसीसी के स्थापित होने से महिलाओं को आश्रय, कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता, परामर्श, और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध होंगी।पूछने पर सिविल सर्जन डा रवि भूषण ने बताया कि रक्सौल में वन स्टॉप सेंटर खोलने के लिए अस्पताल परिसर में स्थित भवन का अवलोकन किया गया है। चयन होने के बाद अवश्यक प्रक्रिया शुरू होगी,ताकि,जल्द ही ओसीएस शुरू हो सके।सिविल सर्जन के निरीक्षण के क्रम में अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार, बीपीएम ठाकुर विश्व मोहन,मेडिकल ऑफिसर डा अमित जायसवाल, डा शशि कुमार सिंह,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, यूनिसेफ के बी एम सी अनिल कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार,बीसीएम सुमित सिन्हा,एकाउंटेंट शिल्पी कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)