
10लाख रुपए अवैध मुद्रा के साथ रक्सौल का युवक वीरगंज में धराया
रक्सौल।(Vor desk)। परसा जिला पुलिस ने वीरगंज के वार्ड8लिंक रोड से 10लाख रुपए अवैध मुद्रा के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। भारतीय नागरिक की पहचान पूर्वी चंपारण के रक्सौल वार्ड 17निवासी नेहाल कुमार( 22)के रूप में हुई है।इसकी जानकारी देते हुए परसा जिला के डीएसपी सुबास भट्ट ने बताया कि गुप्त सूचना पर जांच में काले रंग के बैग में रखे दस लाख रुपए नगद के साथ नेहाल को पकड़ा गया है।बरामद रकम में 1 हजार के सात लाख और 500के 3लाख रुपए शामिल है,जो नेपाली मुद्रा में है।उक्त रकम का वैध स्त्रोत नहीं बताने के बाद मामले में जांच और करवाई शुरू कर दी है है।