
रक्सौल ।(Vor desk)। रक्सौल शहर के मुख्य पथ स्थित एक पांच मंजिला बिल्डिंग में रविवार की सुबह हुई आगलगी से अफरा तफरी मच गई।घटना अनुमंडलीय अस्पताल के सामने स्थित इस मनोज प्रसाद के पांच मंजिला बिल्डिंग के सबसे ऊपरी फ्लोर पर हुई।सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ फायरबिग्रेड टीम सक्रिय हो गई।काफी मशक्कत से आगलगी पर काबू पाई जा सकी।
सूत्रों ने बताया की आग लगते ही अफरा-तफरी के बीच ग्राउंड से पांचवें फ्लोर पर रह रहे लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। बिल्डिंग से उठ रही तेज लपटे और धुआं को देख कर स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड ऑफिस को सूचना दी,जिसके बाद मिनी फायर बिग्रेड वाहन पहुंच कर टीम के साथ सक्रिय हुई।पांचवें फ्लोर पर आग लगे होने के कारण क्रमिक तौर पर पहुंची तीन फायर बिग्रेड वाहन सहित फायर बिग्रेड कर्मियों की टीम काफी मशक्कत के बीच सूझ बुझ से आग पर काबू पाया गया।घटना में नकदी,गहना,कपड़ा,बर्तन , एसी आदि जल कर खाक हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई गई।यदि समय रहते आग पर का काबू नहीं पाई जाती, मेन मार्केट होने के कारण आग आस पास तेजी से फैल सकती थी और ऐसे में बड़ा हादसा तय था।
शॉर्ट सर्किट से आगलगी के संकेत ,जांच जारी
बताया गया है की सबसे पहले पूजा घर में आग लगी।स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगी काफी भयावह थी।गनिमत रहा कि सभी परिजन समय रहते सुरक्षित निकल गए।जिससे कोई मानवीय क्षति नहीं हुई।आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।जांच में मिले प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने के संकेत मिले हैं।
बेटी की शादी के लिए जुटाई गई लाखों की संपति खाक
अचानक हुई आगलगी की घटना में गृहस्वामी मनोज प्रसाद की बेटी की होने वाली शादी के लिए रखे करीब 5 लाख रुपए के सामग्री सहित घर का अधिकांश कीमती सामान और घरेलू सामान जलकर राख हो गये।गृहस्वामी मनोज प्रसाद के मुताबिक, उनकी बेटी की शादी 7 मार्च को होनी है।इसकी तैयारी चल रही है।करीब चार से पांच लाख रुपये का सामान खरीदा गया था। यह सारा सामान इस आग में जलकर राख हो गया।