
रक्सौल।(vor desk)।अगर आप चोरी करके विधुत का उपयोग कर रहे है या बकाया रखे है तो सावधान हो जाइए!बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओ एवं बड़े विधुत बकायदारों के ख़िलाफ़ विद्युत विभाग का अभियान लगातार जारी है।विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रक्सौल में जहाँ जनवरी माह में बिजली चोरी करने वाले 154 उपभोक्ताओ पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी वहीँ 1759 बकयायेदारों का लाइन काटा गया था।उसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए फरवरी माह में अभी रक्सौल विद्युत आपूति प्रमंडल के अन्तर्गत सभी अभियंताओ द्वारा चलाये गये सघन जांच अभियान में बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान रक्सौल प्रमंडल के रक्सौल में 27, आदापुर में 4, छौड़ादानो में 5 व्यक्तियों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और 866 बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया है। कंपनी द्वारा लगातार नोटिस वितरण, डोर-टू-डोर मीटर जाँच, बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटने, सर्टिफिकेट केस करने का कार्रवाई हो रही है ।
शत प्रतिशत बिलिंग और सभी उपभोक्ताओं से विपत्र की राशि जमा कराने हेतु सभी अभियंताओ, एजेंसी और मीटर रीडरों को निर्देशित किया गया है। ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनाई गई है जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में 23-24 में भुगतान किया है लेकिन इस वित्तीय वर्ष 24-25 में अभी तक एक बार भी भुगतान नही किया है. ऐसे लगभग 11167 उपभोक्ता हैं जिनसे वसूली हेतु कठोर कार्रवाई की जा रही है। वही 5 हजार से ऊपर बकाया वाले सभी उपभोक्ताओं कि सूची बनाई गई है और उसे सभी कर्मियों को उपलब्ध करा दी गई है या तो ऐसे बकायेदारों से भुगतान लेना है और भुगतान नहीं करने कि स्थिति में कनेक्शन काटने की कार्रवाई जारी है।
काटे गए 866 बकायेदारों के कनेक्शन:
रक्सौल और घोड़सहन अवर प्रमंडल क्षेत्र में बिजली कंपनी द्वारा चलाये गए अभियान में रामगढ़वा में 190, सुगौली में 108, रक्सौल ग्रामीण प्रशाखा में 184, आदापुर में 103, छौडादानो में 123, वनकटवा में 59, घोड़ासहन में 99 बकायेदारों का लाइन अभी तक काटा गया है।
इस आशय कि जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा जहाँ एक तरफ उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कि जा रही है वही दूसरी तरफ उपभोक्ताओं से समय पर बिद्युत बील भुगतान करने कि अपील भी कि गई है ताकि बकायेदार उपभोक्ताओं का लाइन नहीं कटे। साथ ही श्री कुमार ने निगेटिव बैलेंस वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को भी अपना स्मार्ट मीटर बैलेंस ससमय रिचार्ज करते हुए निगेटिव बैलेंस से बचने कि अपील कि है।अगर जाँच के समय यह पाया जायेगा की निगेटिव बैलेंस पर डिस्ककनेक्टेड स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता बिजली जला रहे हैं तो विद्युत अधिनियम के तहत उनपर कानूनी कारवाई की जाएगी।