Monday, April 7

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए बच्चों को दवा खिलाने के बाद विद्यालय परिसर में शिक्षकों ने किया पौधरोपण

रक्सौल।(vor desk)।प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए बच्चों को दवा खिलाने के बाद प्रधानाध्यापक मुनेश राम की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में शिक्षकों ने पौधरोपण किया।वही,फाइलेरिया व एलबेंडाजोल की खुराक बीएमसी अनिल कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों को खिलाया गया।वही,ईको क्लब के सदस्यों के साथ शिक्षक सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से विद्यालय में प्रदत गमले में सुभाष प्रसाद यादव,कुंदन कुमार व मो.सैफुल्लाह ने अलग अलग गमले में गुलाब के आकर्षक फूलों से लदे दो पौधे को कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगाया।मौके पर एचएम मुनेश राम ने विद्यालय परिसर में ईको कार्यक्रम के तहत जल,जीवन व हरियाली लाने के लिए शिक्षकों के क्रियाकलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमित संसाधन व छोटे परिसर होने के बाद भी विद्यालय को हरा भरा करने में अविस्मरणीय सहयोग काफी सराहनीय है।वही,वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को जल चक्र के माध्यम से पौधों की महता को रेखांकित किया तथा अपने आसपास हरियाली के लिए छोटे बड़े पौधे लगाने व जल संचय के लिए कम से कम पानी का उपयोग करने की सलाह दी।मौके पर शिक्षिका रूपा कुमारी, आसमां खातून सहित अन्य छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!