
रक्सौल।(vor desk)।स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह और उनकी टीम ने नगर की नागरिक समस्याओं को लेकर एक सर्वेक्षण शुरू किया है।पहले चक्र के सर्वेक्षण में 80 नागरिकों ने भाग लिया। इस सर्वेक्षण में नल जल योजना की आपूर्ति, सड़क और यातायात व्यवस्था, स्वच्छता और कचरा प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और सामुदायिक सुविधाएं, कर एवं अन्य शुल्क, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण जैसी प्रमुख विषयों पर जनता की राय ली गई।
सर्वेक्षण के परिणाम चौंकाने वाले रहे, क्योंकि अधिकांश नागरिकों ने बुनियादी सुविधाओं की दयनीय स्थिति को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी। विशेष रूप से सड़कों की जर्जर स्थिति, नालों की सफाई की कमी, स्ट्रीट लाइट का न होना और नियमित फॉगिंग न किए जाने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि पूरे 25 वार्डों का विस्तृत सर्वेक्षण कर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा और नगर की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। यदि प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो नागरिकों के सहयोग से सत्याग्रह किया जाएगा ताकि रक्सौल की जनता को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। इस सर्वे में साबरा खातून, रितिका श्रीवास्तव, कन्हैया कुमार शामिल रहे l
श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छ रक्सौल की यह पहल शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संगठन आम नागरिकों से अपील करता है कि वे अपनी समस्याओं को साझा करें और इस जनहितकारी अभियान में सहभागी बनें।