Saturday, April 19

मृत्युपरांत एसएसबी जवान आदित्य राज को एसएवी स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि,गमगीन हो गया माहौल!

रक्सौल।(vor desk)।स्थानीय लक्ष्मीपुर में अवस्थित एस ए वी स्कूल के बच्चों तथा शिक्षकों ने एसएसबी जवान आदित्य पटेल के पुण्यात्मा की शांति के लिए स्कूल प्रांगण में 1 मिनट का मौन रखा। शहीद जवान आदित्य पटेल पूर्व में एस ए वी विद्ययालय का ही छात्र रहा है, जिसकी प्रारंभिक शिक्षा एस ए वी स्कूल में हुई थी।विगत 5फरवरी को सिकटा में दुर्घटना के शिकार हो गए थे ,जिनकी इलाज के दौरान पटना में हो गई थी। रक्सौल निवासी जवान आदित्य को यहां श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम संस्कार कर दिया गया,जिसमे एसएसबी के जवान भी अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।इधर,इस खबर से एस ए वी स्कूल में माहौल गमगीन रहा।

कई छात्र आहत दिखे और उनकी आंखों में आंसू छलक गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य साइमन रेक्स ने कहा कि जिस बच्चे को मैंने शिक्षा दी, आज वह मेरे बीच नहीं रहा, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण और दुःखद खबर है। सभी ने शोक संतप्त परिवार के लिए भी असहनीय दुःख सहने की प्रार्थना की।इस मौके पर स्कूल के निदेशक अरविंद सिंह अशोक सिंह एवं स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!