
रक्सौल ।(vor desk)। सड़क दुर्घटना में घायल एस एस बी जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई,जिसेसे शोक की लहर है।47 वीं वाहिनी (पंटोका, रक्सौल )के शाखा इनरवा में ड्यूटी में तैनात जवान आदित्य प्रताप बीते दिनों पश्चिम चंपारण के सिकटा में दुर्घटना के शिकार हो गए थे।जिसके बाद उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था।वे रक्सौल प्रखंड अंतर्गत धनगढ़वा कौड़ीहार पंचायत के लौकाहा ग्राम निवासी छोटेलाल पटेल के पुत्र हैं। वर्तमान में रक्सौल के सभ्यता नगर में रह रहे थे
मिली जानकारी के मुताबिक,आदित्य पिछले साल जम्मू कश्मीर से तबादला हो कर रक्सौल के इंडिया-नेपाल सीमा 47 वीं वाहिनी रक्सौल में तैनात थे। आदित्य प्रताप के दो छोटे छोटे बच्चे है,जो अपने पिता की मौत से अनजान हैं।इस दुखद घटना से स्थानीय लोगों में बहुत शोक और परिवार में मातम छाया हुआ हैं ।दुर्घटना में मृत अपने सहकर्मी आदित्य प्रताप को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे 47 वीं वाहिनी के जवानों ने भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस बीच विधायक प्रमोद सिन्हा,राजद नेता सह विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव,अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम,बसपा प्रदेश सचिव चंद्र किशोर पाल,समाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान,कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजद नेता सुनील कुशवाहा आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।