
रक्सौल।(vor desk)।रामगढ़वा के सीसवनिया निवासी एक युवक रवि कुमार नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गए। घटना यूपी के पड़रौना में हुई, जहां किसी ने उनकी चाय में नशीली दवा मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया और उनका सारा सामान लूट लिया। नशे की हालत में भटकते हुए रवि कुमार किसी तरह रक्सौल के नहर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां पेट्रोल पंप कर्मियों ने उनकी दयनीय स्थिति को देखकर तुरंत स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह को इसकी जानकारी दी।
संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए रणजीत सिंह ने अपनी सहयोगी महिला सदस्य को मौके पर भेजा और रामगढ़वा निवासी डॉ. वहाब के सहयोग से रवि कुमार के परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद उनके परिवार वाले आए और उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
इस रेस्क्यू अभियान में रितिका श्रीवास्तव और रेहान पेट्रोल पंप के कर्मी संजय कुमार का विशेष सहयोग रहा। स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लाख प्रयासों के बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो एक खुली चुनौती है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी अजनबी द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।