Monday, April 7

शादी का झांसा दे कर नाबालिग लड़की को ले जाया जा रहा था नेपाल,मैत्री पुल पर रेस्क्यू अभियान के क्रम में मानव तस्कर धराया

रक्सौल।(vor desk)।शादी का झांसा दे कर नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाया जा रहा था।मैत्री पुल पर रेस्क्यू अभियान के तहत लड़की को बरामद कर लिया गया ।वहीं,इस क्रम में मानव तस्कर को दबोचा गया है।मिली जानकारी के मुताबिक,एसएसबी 47 वीं मानव तस्करी रोधी ईकाई क्षेत्रक मुख्यालय एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के संयुक्त तत्वावधान में मैत्री पुल रक्सौल के रास्ते भारत से नेपाल की ओर जा रहे एक व्यक्ति के साथ एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को संदेह के आधार पर सम्पर्क में लिया गया। काउंसलिंग के दौरान नाबालिग लड़की द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों से फोन माध्यम से बात होता था उसी के माध्यम से दोस्ती हुई। व्यक्ति के घर वाले इसके बारे में नहीं जानते थे, उक्त व्यक्ति द्वारा हमे नेपाल घुमाने व शादी के लिए बोला जाता था ।मेरे बैंक अकाउंट में कुछ पैसा भेजने के लिए बोला है ।आज बोला था कि तुम स्कूल जाने के बहाने से स्कूल के पास आना और अपने घर वालों को बिना बताए हुए आना हम वही रहेंगे और वहां से नेपाल चलेंगे। बच्ची उस व्यक्ति के बहकावे व झांसे में आकर घर से निकल गई थी। जिस व्यक्ति पर भरोसा कर के निकली थी ओ व्यक्ति पहले से शादी शुदा है। अगली प्रक्रिया करते हुए हरैया थाना रक्सौल में प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण की सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मानव तस्कर पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है। जिसका काल्पनिक नाम सुलेमान, उम्र 26 वर्ष लगभग, ग्राम डुमरिया,थाना, मझौलिया,जिला बेतिया है, जबकि नाबालिग लड़की की काल्पनिक नाम रुखसाना थाना, रामगढ़वा जिला पूर्वी चम्पारण की रहने वाली है। अगली प्रक्रिया हेतु हरैया थाना रक्सौल में सुपुर्द किया गया। हरैया थाना रक्सौल द्वारा नाबालिग लड़की को महिला अभिरक्षा में रखते हुए ले जाने वाले व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया गया । मौके पर मानव तस्करी रोधी ईकाई इंस्पेक्टर विकाश कुमार, प्रदीप काजी,अरविंद दिवेदी, नीतू कुमारी, कामनी कुमारी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण से जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, राज गुप्ता समाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!