
पूर्वी चम्पारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया रक्सौल सहित हरैया और पलनवा थाना का निरीक्षण
रक्सौल।(vor desk)। नशा मुक्त बिहार अभियान को ले कर पूर्वी चंपारण में एसपी स्वर्ण प्रभात लगातार एक्शन मोड में हैं।वाइन के साथ ही नारकोटिक्स एंड ड्रग्स कारोबार और तस्कर के खिलाफ लगातार करवाई हो रही है।रक्सौल में इस कारवाई से खलबली है।इस बीच जनता के बीच हीरो की भूमिका में दिख रहे एसपी स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल बॉर्डर का निरीक्षण किया।इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उन्हें देखने और मिलने के लिए रक्सौल थाना पर उमड़ आए।गुरुवार की दोपहर पहुंचे एसपी श्री प्रभात ने यहां पहुंचने के साथ ही ड्रग्स माफियाओं को निशाने पर लिया और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया की इस मामले में बिना कोई चूक के सख्त कारवाई करें।ड्रग्स से अकूत संपत्ति बनाने वालो ड्रग्स तस्करो की सूची बनाएं और इस दिशा में बीएनएस107 के तहत उनकी संपत्ति जब्त करने की करवाई करें।उन्होंने मीडिया से बात चीत में एलान करते हुए कहा कि जल्द ही इस दिशा में उपलब्धि से अवगत कराया जायेगा।अब तक थाना स्तर पर दस से ज्यादा तस्करों की सूची बनाई गई है,जिनकी संपति जब्त करने की करवाई चल रही है।
दरअसल,पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को पहुंच कर रक्सौल थाना के भूमि भवन की स्थिति , परिसंपति आदि का गहन निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने बॉर्डर का भी निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने हरैया थाना का भी औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने आईसीपी बाईपास रोड में बन रहे हरैया थाना के नए भवन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नया थाना भवन का बाउंड्री और गेट निर्माण का भी निर्देश दिया।उन्होंने बताया की एक माह के अंदर इसे हैंड ओवर करने का लक्ष्य है,जिसके बाद हरैया थाना अपने नए भवन में संचालित होगा।

थाना निरीक्षण में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि बोर्डर की सुरक्षा को ले कर मुस्तैद रहें।तस्करी,अपराध नियंत्रण में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने यहां मीडिया से कहा कि रूटीन वर्क के तहत सभी सीमावर्ती थानों का निरीक्षण किया गया है।कुल 56 बिंदुओं पर थाना का निरीक्षण किया गया।जिसमें वार्षिक थाना निरीक्षण का एक फॉर्मेट भी जारी किया गया है।उसी फॉर्मेट को लेकर हम थाने का निरीक्षण कर रहे है जिसमें बिल्डिंग से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर, ह्यूमैन रिसोर्स, सहित सभी बिंदुओं पर जांच किया गया।जांच के दौरान कई कमियां पायी गयी। जिसमें सुधार करने का निर्देश सबंधित थानाध्यक्ष को दिया गया है।इसके साथ ही लंबित केस का जल्दी निष्पादन कर न्यायालय में समर्पित करने का अभियान चलाया जा रहा है।रक्सौल में हजारों केश पेंडिंग है।इसमें 1400 केस डेली रिपोर्ट में चढ़ाए गए है और 200 केस में न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किए गए हैं।उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला में मिशन अनुसंधान के तहत जो केश वर्षों से लंबित है,उनका निस्पादन त्वरित रूप से कराया जा रहा है।इस महीने 4हजार से ज्यादा केश में जिलास्तर पर माननीय न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किए गए हैं।प्रयास है कि आम जन को केश निष्पादन के लिए भटकना ना पड़े और जल्द से जल्द उन्हे न्याय मिल सके।
इस अवसर पर एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार,रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ,सब इंस्पेक्टर एकता सागर, अजीत कुमार गुप्ता,प्रीति कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।