
रक्सौल।(vor desk)।शनिवार 1 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरू हो गई है। रक्सौल के पांच परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा चल रही है।सख्ती का आलम यह रहा की हजारी मल स्कूल केंद्र पर कुछ मिनट विलम्ब से पहुंची छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गई।इधर, एसडीएम शिवाक्षी दिक्षीत ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि सभी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे।यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो जाए, तो हमे भी अच्छा नहीं लगेगा।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा की व्यवस्था की गई है। स्वच्छ निष्पक्ष तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश दिया गया।
उन्होंने सभी परीक्षार्थियों के अभिभावकों से अपील किया गया है कि निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों को सेन्टर पर पहूंचाएं और नियमों का पालन करें।केंद्र के आगे भीड़ न लगाएं।


बता दे कि इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2025 के तहत पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित हुई।
रक्सौल में नोनियाडीह स्थित संत बेसिल,हाजारीमल हाई स्कूल, कस्तुरबा हाई स्कूल,के सीटीसी कॉलेज और रघुनाथपुर स्थित शिवशंकर सिंह उच्च विद्यालय नामक पांच परीक्षा केंद्र पर परीक्षा जारी है। जहां पीने के लिए पानी,बिजली का प्रबंध है। इसके साथ ही सरकार द्वारा यह व्यवस्था दी गई है कि ठंड को देखते हुए 1 से 5 फरवरी तक परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर आ सकेंगे।