
रक्सौल। (Vor desk)।भारत-नेपाल बोर्डर का अति पिछड़ा शहर रक्सौल भले ही अपेक्षित हो, परन्तु शिक्षा और उपलब्धि के क्षेत्र में इसने हर बार अपना लोहा मनवाया है, इस बीपीएससी परीक्षा के आए रिजल्ट में रक्सौल की एक और बेटी ने अपना परचम लहराते हुए बीएओ पद को प्राप्त किया है और साबित की है कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

इस परीक्षा में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में एनपीएस माई स्थान मौजे विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका अनीता कुमारी एवं सब इंस्पेक्टर अर्जुन राउत की पुत्री काजल राज ने ये उपलब्धि हासिल की है और अब वे कृषि के क्षेत्र में अपने राज्यवासियों को सेवा प्रदान करेगी और इसी के साथ जिले सहित शहर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से काजल के परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।आसपास के लोग लगातार बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। इस सम्बन्ध में मध्य विद्यालय रेलवे के प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद ने विशेष बधाई देते हुए काजल के उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं। वहीं काजल ने कहा कि इसका श्रेय माता-पिता एवं गुरुओं को जाता है, जिनके बदौलत यहां तक पहुंची और आगे भी प्रयास जारी रखेगी।