
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शहरी क्षेत्र के आंगन बाड़ी सेविकाओ की बैठक हुई।अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार और सीडीपियो राखी कुमारी की नेतृत्व में हुई बैठक में रक्सौल नगर क्षेत्र में नियमित टीकाकरण के लिए सर्वे ड्यू लिस्ट अपडेट करने पर जोर दिया गया।निर्देशित किया गया की क्षेत्र का एक भी घर और एक भी एरिया ना छुटे ।इसमें शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और योग्य दंपति का सर्वे कर सर्वे रजिस्टर में अंकित करें और इसी आधार पर ड्यू लिस्ट तैयार करें।ध्यान रखे कि पोषक क्षेत्र में आए मेहमान और क्षेत्र से जाने वाले उन मेहमानों को भी सर्वे सूची में शामिल करें,जो इस कैटीगिरी में आते हैं।बैठक में नगर के लो कवरेज एरिया को ले कर समीक्षा की गई और टिका करण में गिरावट पर चिंता व्यक्त की गई।पिछले अरसे टीकाकरण की समीक्षा मे करीब आधा दर्जन आंगन बाड़ी केंद्रो का परफॉर्मेंस कुछ ज्यादा ही खराब पाया गया।इन केंद्रों पर दस से कम बच्चे प्रतिरक्षित किए गए थे।बैठक के दौरान यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार और आशा प्रबंधक सुमित कुमार ने सेविकाओं को निर्देशित किया कि सर्वे ड्यू लिस्ट अपडेट करने के साथ ही नियमित टीकाकरण सत्र स्थल पर टिका से वंचित बच्चों को बुलाने का दायित्व भी निर्वहन करें।बैठक में एक्सटरनल मोनिटर अनिकांत मिश्रा,सेविका सुनीता सिंह,नीलम मिश्रा,गुड्डी देवी,प्रियंका सर्राफ, पुष्पा कुमारी आदि उपस्थित रहे।