Friday, April 11

कुंभ स्नान करने गए नरकटिया बाजार के तीर्थ यात्री की यूपी में सड़क दुर्घटना में मौत

आदापुर।(vor desk)।अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नरकटिया बाजार से कुंभ स्नान के लिए गए एक तीर्थयात्री की अज्ञात वाहन से कुचल मौत हो गई है।मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की अहले करीब पांच बजे घटित हुई। तीर्थयात्रियों से भरी बसई जौनपुर(यूपी) जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर रुकी, जहां नित्य क्रिया के दौरान बस यात्रियों से छिटक मृतक तीर्थयात्री विश्वनाथ प्रसाद(62 वर्ष) विपरीत दिशा में प्रयागराज अयोध्या पथ के पार नित्य क्रिया से निवृत होने के लिए चले गए।इसी दरम्यान घने कोहरे में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और मौके पर ही बुरी तरह कुचल उनकी मौत हो गईं।इस आशय की पुष्टि करते हुए नरकटिया बाजार के प्रमुख समाजसेवी व प्रत्यक्षदर्शी मुकेश प्रसाद ने बताया कि पेट्रोल पंप पर नित्यक्रिया व तेल लेने के बाद तीर्थयात्रियों की बस रवाना हो गई।करीब डेढ़ किमी की यात्रा पूरी करने के बाद बस में मृतक विश्वनाथ प्रसाद के नहीं होने की सूचना मिली।जिसके बाद बस को पुनः वापस पेट्रोल पंप की दिशा में लाया गया।जैसे ही बस पूर्व स्थान पर पहुंची विपरीत दिशा में खून से लथपथ तीर्थयात्री का शव पड़ा हुआ था।यह मार्मिक दृश्य देख उनकी पत्नी वीणा देवी बेहोश होने लगी और रोना धोना शुरू हो गया।

बस में अफरा तफरी के बीच परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बदलापुर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लिहाजा,तीर्थयात्रियों ने अयोध्या की यात्रा रोक आनन फानन में घर की ओर चल दिए।अभी बस रास्ते में ही है और पोस्टमार्टम के बाद शव लड़े एंबुलेंस भी नरकटिया बाजार के लिए रवाना हो चुका है।गांव में मातमी माहौल है।वही,मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बता दे कि तीर्थयात्रियों से लदे बस गत 25 जनवरी को बनारस के लिए रवाना हुआ और 26 जनवरी को काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद 26 जनवरी को विंध्याचल पहुंचा। पुनः माता विंध्यवासिनी के दर्शन पश्चात 28 जनवरी को कुंभ स्नान पश्चात अयोध्याधाम के लिए रवाना हुआ था और इसी बीच यह हादसा हो गया।मृतक के परिवार में दो पुत्र व तीन पुत्रिया है।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!