
रक्सौल।(vor desk)।प्रखंड के हरैया स्थित सीआरसी में टीएलएम मेले का आयोजन किया गया।इस मेले में सीआरसी स्तर के चौदह विद्यालयों के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने टीएलएम का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया तथा वर्ग एक से पांच के बच्चों को अधिगम शिक्षण सामग्री से दिए जा रहे शिक्षण विधि से उपस्थित समुदाय को अवगत कराया।शानदार प्रस्तुतीकरण व गतिविधि आधारित अधिगम शिक्षण सामग्री के लिए प्रथम स्थान प्राप्त रामवि पनटोका के शिक्षक कुंदन कुमार ने राज्य और उसकी राजधानियों के बारे में वृत वृक्ष द्वारा जानकारियां प्रस्तुत किया तथा विज्ञान के टीएलएम श्वसन क्रिया का प्रस्तुतीकरण बैलून को मुंह से फूला सभी को अपनी ओर आकर्षित किया व ट्रैफिक गतिविधियों को भी शानदार ढंग से प्रदर्शित किया।


फलतः बीआरसी स्तर पर आयोजित मेले के लिए राजकीय मध्य विद्यालय पनटोका के शिक्षक कुंदन कुमार चुने गए।वही,द्वितीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरतमही का रहा।मौके पर सीआरसी के एचएम जाने आलम अंसारी, छोटेलाल राय,संजय राम,सुधीर प्रसाद यादव, भरत प्रसाद,चंद्र प्रकाश,उपेंद्र यादव, रूपा कुमारी,नीलम कुमारी,खुशबू श्रीवास्तव, राजदेव प्रसाद आदि मौजूद रहे।