
रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के बारा जिला के जीतपुर सिमरा से एक बालक लापता हो गया है,जिससे परिजन परेशान हैं।मिली जानकारी के मुताबिक,जीतपुर सिमरा के वार्ड7 शांति टोला से उक्त बालक सुबह दस बजे खेलते वक्त दरवाजे से गायब हो गया। बालक का नाम अंश चौधरी (3वर्ष)है। बताया गया है कि अंश रौतहट के दुर्गा भगवती वार्ड 1 का मूल वासी रितेश चौधरी और अंजलि जायसवाल का पुत्र है।जो अपने ननिहाल आया था ,इसी बीच यह बालक गायब हो गया।इसको ले कर बालक के मामा रंजन कुमार ने स्थानीय इलाका पुलिस कार्यालय,सिमरा में आवेदन दे कर गुमशुदा बालक के तलाश की मांग की है।फिलहाल, बालक के गायब होने से परिजन रो रो कर परेशान हैं।