Wednesday, April 9

रक्सौल में धूम धाम से मना 76वां गणतंत्र दिवस, एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने किया झंडोतोलन,कई कार्यक्रम हुए आयोजित!

रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। अनुमंडल के नगर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

रक्सौल अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।वहीं,अनुमंडल पुलिस कार्यालय में डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया।वहीं,प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख श्याम पटेल , रक्सौल थाना में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा , रक्सौल नगर परिषद कार्यालय में सभापति धूरपति देवी ,अनुमंडल अस्पताल परिसर में उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार,बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ राखी कुमारी,रक्सौल रेल सुरक्षा बल कार्यालय में निरीक्षक ऋतुराज कश्यप,रेल थाना में निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पवन कुमार, एस एस बी 13वीं बटालियन में कमांडेंट विकास कुमार,आईसीपी में इंचार्ज प्रवीण कुमार, रक्सौल बीआरसी में बीपीएम सुमन मेहरा,रक्सौल व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष संजय पटेल,बैंक ऑफ बड़ौदा की रक्सौल शाख में प्रो डा स्वयं भू शलभ ने झंडोतोलन किया।

इधर,भाजपा नगर कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति राज,लक्ष्मीपुर स्थित राजद प्रधान कार्यालय में पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम बाबू यादव, कर्पूरी आश्रम में राजद नेता प्रमोद राय,कौड़िहार स्थित राजद अनुमंडल कार्यालय में पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश यादव , पोस्ट ऑफिस रोड स्थित पालिका बाजार परिसर में अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद,मौजे चौक पर महिला सुरक्षा विकास मंच की अध्यक्ष मितू गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। केसीटीसी कॉलेज में संत साह ने झंडोतोलन किया।रक्सौल के न्यू पशुपति स्कूल के बच्चों ने झांकी निकाली और देश प्रेम का संदेश दिया ,वहीं,विभिन्न स्कूल के बच्चों ने समारोह के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।इस अवसर पर विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। एस ए वी स्कूल में प्राचार्य साइमन रेक्स,भारती पब्लिक स्कूल में प्राचार्य आमोद कुमार,ग्रो जीनियस स्कूल में संचालिका शिखा रंजन ने झंडोतोलन किया।

वहीं,पंटोका मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक मुनेश राम ने ध्वजारोहण के बाद स्कूल परिसर में वृक्षा रोपण किया,इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

समारोह के दौरान मिष्ठान वितरण किया गया और विभिन्न वक्ताओं ने देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता पर अपने विचार साझा किए। सभी कार्यक्रमों में स्टाफ और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!