
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल के आई सी पी बाईपास रोड में लायंस क्लब रक्सौल के द्वारा क्लब के अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स के सौजन्य से माहेर ममता निवास में रहने वाले असहाय एवं बेसहारा लोगों के लिए इस कंपा देने वाली ठंड में गर्म पानी के लिए वाटर गीज़र प्रदान किया गया है। साथ ही संस्था की निदेशिका सिस्टर लूसी कुरियन,जर्मनी से आईं समाजसेविका बुके दे कर हौसलाफजाई की गई और शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान माहेर ममता निवास के केयर टेकर बीरेंद्र कुमार,सुप्रिया बोदरा उपस्थित रहे।इस क्रम में क्लब के अध्यक्ष लायन साइमन ने बताया की लायंस क्लब सामाजिक सेवा की जो सोच है उसको पूरा करती है। साथ ही कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है।सिस्टर लूसी कुरियन ने भी लायंस क्लब के सामाजिक दायित्वों की सच्ची सेवा को दिल से सराहा।इस आयोजन में क्लब सचिव लायन बिमल सर्राफ, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन,पूर्व अध्यक्ष लायन शंभू प्रसाद चौरसिया,लायन डॉक्टर एस के सिंह आदि शामिल हुए। आई सी पी के प्रबंधक प्रवीण कुमार भी सपरिवार इस आयोजन में शामिल हुए।जिसकी जानकारी लायंस क्लब रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने साझा की।