
रक्सौल।(vor desk)।बिजली बिल का भुगतान नही करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग की सख्ती तेज होती जा रही है। इस कड़ी में गुरुवार को रक्सौल विद्युत आपूति प्रमंडल के अन्तर्गत सभी अभियंताओ द्वारा चलाये गये सघन जांच अभियान में बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान रक्सौल प्रमंडल में 66 व्यक्तियों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनमे रक्सौल शहर के बैंक रोड में 1, अहिरवा टोला में 3, सैनिक रोड में 1 जिसमें मीटर बायपास करके विद्युत चोरी किया जा रहा था ,रक्सौल ग्रामीण में 17 , रामगढ़वा में 5, सुगौली में 10, आदापुर में11, छौडादानो में 5,घोड़ासहन में 4 , बनकटवा में 9 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही 577 बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया है। कंपनी द्वारा लगातार नोटिस वितरण, डोर-टू-डोर मीटर जाँच, बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटने, सर्टिफिकेट केस करने का कार्रवाई हो रही है ।
शत प्रतिशत बिलिंग और सभी उपभोक्ताओं से विपत्र की राशि जमा कराने हेतु सभी अभियंताओ, एजेंसी और मीटर रीडरों को निर्देशित किया गया है। ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनाई गई है जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में 23-24 में भुगतान किया है लेकिन इस वित्तीय वर्ष 24-25 में अभी तक एक बार भी भुगतान नही किया है. ऐसे लगभग 14300 उपभोक्ता हैं जिनसे वसूली हेतु कठोर कार्रवाई की जा रही है। वही 2 हजार से ऊपर, 5 हज़ार से ऊपर, 10 हजार से ऊपर और 50 हजार से ऊपर के बकायेदारों को भी कैटेगरी वाइज चिन्हित किया गया है औऱ उन्हें भुगतान हेतु सूचित किया जा रहा है तथा भुगतान नहीं करने कि स्थिति में कनेक्शन काटने की कार्रवाई जारी है।
रक्सौल विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में काटे गए 577 बकायेदारों के कनेक्शन:
रक्सौल और घोड़सहन अवर प्रमंडल क्षेत्र में बिजली कंपनी द्वारा चलाये गए अभियान में रामगढ़वा के चम्पापुर में 13, अधकपरिया में 17, सकरार में 11, पखनहिया में 7, मुरला 18 सुगौली के मनसिंघा में 20, सुकुल पाकर में 18, बगही में 13. रक्सौल ग्रामीण प्रशाखा के पुरन्दरा में 98, मुसहरवा में 42, भेलाही में 21, गम्हरिया में 15 , हरेया में 20, भरतमही में 25. आदापुर के बरवा में 21, नकरदेई में 23, औरैया में 10, छौडादानो के तिनकोनी में 31, हिरामनी में 39, कुदरकट में 15. वनकटवा के शैखोना में 10, गोढ़ीया में 11, बलुआ में 11. घोड़ासहन के लौखान में 12, समनपुर में 22, पुरनहिया में 10, बरवाखुर्द में 10, और विशुनपुर में 14 बकायेदारों का लाइन काटा गया है।
इस आशय कि जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा जहाँ एक तरफ उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है वही दूसरी तरफ उपभोक्ताओं से समय पर बिद्युत बील भुगतान करने कि अपील भी की गई है ताकि बकायेदार उपभोक्ताओं का लाइन नहीं कटे. साथ ही श्री कुमार ने स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को भी अपना स्मार्ट मीटर बैलेंस ससमय रिचार्ज करते हुए निगेटिव बैलेंस से बचने कि अपील की है.