Friday, April 11

अब रक्सौल बॉर्डर सुबह 5 से रात्रि11बजे तक खुलेगा,दोनो देशों के बीच आवाजाही और व्यापार होगा आसान!

रक्सौल।(vor desk)। इंडो नेपाल बॉर्डर का मुख्य प्रवेश द्वार यानी गेटवे ऑफ नेपाल का लैंड कस्टम अब सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुलेगा।
रक्सौल बॉर्डर पर बॉर्डर बैरियर खुले रहने की समय अवधि बढ़ाए जाने से नेपाल आने जाने वाले पर्यटको,तीर्थ यात्रियों ,कारोबारियों के साथ द्विपक्षीय आयात निर्यात व्यापार से जुड़े लोगों को सीधा फायदा होगा।इसकी पहल वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ की ओर से हुई थी।वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के सहयोग से यह प्रयास रंग लाया है,जिससे सीमा क्षेत्र में खुशी का माहौल है,चहूं ओर इसका स्वागत हो रहा है।अब तक रक्सौल बॉर्डर पहले सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही खुला रहता था।लेकिन,नए साल में यह भारत सरकार ने यह बड़ी सौगात दी है।समय अवधि में इजाफा करते हुए इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रक्सौल स्थित लैंड कस्टम स्टेशन के असिस्टेंट कमिश्नर बिनोद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 14जनवरी को इसके लिए कार्यालय आदेश जारी किया गया है,जिसमे नेपाल की ओर से बोर्डर खोलने का समय सुबह5बजे और बंद होने का समय रात्रि 11बजे किया गया है।इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

बता दे कि भारत-नेपाल दोनों देशों के बीच यात्रा के दौरान कई बार यात्रियों का ट्रेन लेट या गाड़ी खराब हो जाने के दौरान बॉर्डर बंद हो जाता था।तब बॉर्डर खुलने के इंतजार में पूरी रात यात्रियों को बॉर्डर पर रुकना पड़ता था।खासकर पटना से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और दिल्ली से आने वाली सद्भवना एक्सप्रेस से आने वाले नेपाल के यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। बॉर्डर तक आते-आते बॉर्डर बंद हो जाता था।इस समस्या के निदान के लिए वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने नेपाल कस्टम और भारतीय महा वाणिज्य दूत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए समस्या से अवगत कराया था।

वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष माधव राज पाल ने इसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि दो माह पूर्व नेपाल कस्टम ने संघ के अनुरोध पर नेपाल कस्टम ने वीरगंज कस्टम का समय सीमा 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक बॉर्डर खोलने के लिए सहमति प्रदान कर दिया।नेपाल के यात्रियों के समस्या से भारतीय राजदुतावास ने गृह मंत्रालय और भारतीय कस्टम के उच्च अधिकारी को अवगत कराया और बॉर्डर खोलने का समय सीमा नेपाल कस्टम की तरह सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक करने का आग्रह किया। जिसके परिणामस्वरूप भारतीय कस्टम विभाग ने रक्सौल बॉर्डर को खोलने का समय सीमा सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक खोलने का पत्र जारी कर दिया ।इस आदेश के बाद सीमा क्षेत्र सहित दोनों देशों के नागरिकों के बीच काफी खुशी का माहौल है।उन्होंने बताया कि ट्रेन पकड़ने के लिए रक्सौल आने जाने ,ट्रेन विलम्ब होने की स्थिति में रात भर रुकने की परेशानी तो होती ही थी,शादी ब्याह,अस्पताल आने जाने में भी दिक्कत होती थी।जो अब दूर हो जाएगी।

इस बारे में सीमा जागरण मंच के बिहार स्टेट कॉर्डिनेटर महेश अग्रवाल ने इसे कस्टम का स्वागत योग्य कदम बताया है।इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में मजबूती आएगी।

वहीं,नेपाल के उद्योगपति सह नेपाल भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वैध ने कहा कि ये काफी सराहनीय कदम है। इस फैसले से दोनों देशों के बीच बेटी रोटी के संबंध मजबूत होंगे साथ ही आयात निर्यात बढ़ेगा। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार काफी आसान और सुविधाजनक होगी। अर्थव्यवस्था सुधरेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।

मीडिया फॉर बोर्डर हार्मोनी संगठन के केंद्रीय सदस्य राजेश केशरीवाल ने कहा है कि जन स्तर रिश्ते ,आवाजाही और व्यापार के दृष्टिकोण से यह काफी सराहनीय निर्णय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!