
आदापुर।(vor desk)।खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। युवा नशा से भी दूर होते हैं।स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा और स्वस्थ्य समाज का निर्माण होता है।खेल को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को रक्सौल में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाना चाहिए,ताकि,युवा खेल में कैरियर बना सकें।उक्त बाते महा गठबंधन नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम बाबू यादव ने आदापुर स्थित बंशीधर हाई स्कूल के प्रांगण में बुधवार को आदापुर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट टी 20 के उद्घाटन के मौके पर कही।टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री यादव के साथ आदापुर प्रखंड के उप प्रमुख मोहम्मद असलम, श्यामपुर पंचायत के मुखिया सफी अहमद , सरपंच श्रीकांत यादव ,राजू सिंह, सुनील कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया।मैच की शुरुआत धनहर दिहुली और आदापुर टीम के बीच हुई। टॉस जीतकर धनहर दिहुली टीम ने बैटिंग का निर्णय लिया।आदापुर टीम के कप्तान गुड्डू गिरी, धनहर दिहुली टीम के टीम के कप्तान मोहित सिंह के नेतृत्व में मैच जारी है। अंपायर का काम रणजीत सिंह कर रहे है। आयोजन कर्ता अविनाश सिंह ,महताब आलम ,गुड्डू गिरी, ऋषि राज आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि यह टूर्नामेंट 15 दिनों तक चलेगा ।टूर्नामेंट देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल जगह होते हुए भी यहां एक स्टेडियम नहीं है । हम सरकार से मांग करते हैं कि एक स्टेडियम का निर्माण कराया जाए ,ताकि, हमारे युवा साथी खेल में कैरियर बनाए। उन्हे हिम्मत और हौसला मिले।स्टेडियम के अभाव में क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा कुंठ हो रही है।