Tuesday, April 22

डीएम सौरभ जोरवाल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ किया रामगढ्वा स्थित तिलावे नदी का निरीक्षण, बाढ़ से निजात और सिंचाई व्यवस्था को ले कर दिए जरूरी निर्देश!

रामगढ़वा।(vor desk)। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता दिलीप कुमार तथा कार्यपालक अभियंता पूर्वी चंपारण मोतिहारी इफ्तिखार इमाम के साथ मंगलवार को रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत रामगढ़वा प्रखंड के पटनी पंचायत स्थित तिलावे नदी तथा नाला का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान किए गए घोषणा के आलोक में किया गया।जिसका उद्देश्य रामगढ़वा प्रखंड के चार पंचायत पटनी इनरवा शिवनगर तथा रामगढ़वा पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निजात के लिए तथा सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराना है।
जिसको ले कर जिलाधिकारी श्री जोरवाल के द्वारा निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण के साथ-साथ सिंचाई सृजन के लिए योजना बनाने हेतु अभियंता गण के साथ आवश्यक विचार विमर्श किया गया। इसके पश्चात बंगरी नदी के तटबंध रहित क्षेत्र का भी बंगरी चौक पर निरीक्षण किया गया तथा रामपुर ग्राम से बंगरी चौक तक नया बंगरी बांध बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए एवं इससे संबंधित उत्पन्न भू अर्जन की राशि के आकलन हेतु वहां उपस्थित रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित को जरूरी निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्थानीय मंगलपुर पटनी पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत सुलिस गेट का निर्माण रामगढ़वा रेलवे गुमटी हनुमान मन्दिर के पास होना हैं वही नासी नाला की सफाई नगदाहा तक होनी हैं।इस योजना के पुरा होने से जहां इस नाले में सालों भर पानी उपलब्ध होगी जिससे किसान खेतों की सिंचाई कर पाएंगे वही बाढ़ के समय बाढ़ का पानी जल्दी निकासी हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!