
सफाई व्यवस्था हेतु एनजीओ को अधिकृत करने के लिए टेंडर निकालने का निर्णय
मुख्य पथ के डिवाइडर पर ग्रील लगाने और पौधरोपण का बना प्लान
बैठक में सांसद , विधायक व 25 में 24 नगर पार्षद थे उपस्थित
रक्सौल ।(vor desk)।सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित हुई।ईओ डॉ मनीष कुमार की उपस्थिति व मुख्य पार्षद धुरपति देवी की अध्यक्षता में हुई।
यह बैठक में 2025-2026 के लिए तैयार होने वाले वित्तीय बजट प्राक्कलन पर चर्चा और सुझाव,नगर परिषद के सौंदर्यीकरण, शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर परिषद द्वारा किए जा रहे अलाव की व्यवस्था,नगर परिषद में चल रहे साफ सफाई की समीक्षा सहित कुल चार एजेंडों पर केंद्रित थी।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि और पदेन सदस्य के रूप में उपस्थित सांसद डॉ संजय जायसवाल ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि रक्सौल नगर के सर्वांगीण विकास के लिए मैं कृतसंकल्पित हूं। आगे भी सदैव तत्पर रहूंगा। नगर परिषद के बहुत सारे कार्यों में सुधार की जरूरत है।मेरी चाहत है कि रक्सौल आइडियल शहर बने ।नगर परिषद अच्छे से चले,एजेंडे से चले,पारदर्शिता रहे,ईमानदारी से एकजुटता हो,सामूहिक निर्णय से कार्य हो।सांसद ने जोर दे कर कहा कि नगर परिषद में चेंज आएगा। डा जायसवाल ने कहा कि रक्सौल में जल जमाव बहुत बड़ी समस्या है,जिसके निदान को ले कर नमामि गंगे परियोजना के तहत सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ड्रेनेज निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा सौ फीसदी सहायता राशि करीब 67 करोड़ रूपये की स्वीकृति दिलाई है।बिहार में रक्सौल नगर परिषद पहला शहर है, जहां इस केंद्रीय प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होने जा रहा है।इससे सरिसवा नदी की सफाई और शहर के नालों की जल निकासी आसान होगी।इसको धरातल पर आने तक स्वयं लगातार मॉनिटरिंग करूंगा।नगर परिषद में साफ सफाई की स्थिति अच्छी नहीं है,आने वाले दिनों में मैं नगर परिषद क्षेत्र के
साफ सफाई को ले कर जल्द ही औचक निरीक्षण करूंगा। नगर की सफाई, नाला और रोड निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण के लिए सामूहिक राशि दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा।

वहीं विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने मुख्य व उपमुख्य पार्षद समेत अन्य पार्षदों को बधाई देते हुए रक्सौल शहर के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।उन्होंने कहा कि बैठक काफी सुहर्दपूर्ण और एतिहासिक रहा। सांसद महोदय यहां पहली बार नगर परिषद की बैठक में शामिल हुए,जो सुखद और स्वागत योग्य है।
बैठक में पार्षद डिंपल चौरसिया ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु एनजीओ के चयन के लिए शीघ्र जेएम पोर्टल पर टेंडर निकालने के लिए ईओ को निर्णय लेने की मांग जोरदार ढंग से रखी।
जिस मामले में शीघ्र एनजीओ के चयन हेतु जेएम पोर्टल पर टेंडर डालने के लिए ईओ को अधिकृत करने का निर्णय लिया गया।
नगर पार्षद महम्मद अब्बास ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्राक्कलन विकासोन्मुख व गरीबों के हित में बनाने पर जोर देते हुए शहरी जलापूर्ति योजना, कचरा प्रबंधन, नगर भवन, पुस्तकालय एवं ठोस कचरा प्रबंधन समेत अन्य विकासात्मक योजनाओं का समावेश कर बनाये जाने की मांग जोरदार ढंग से रखी। पार्षद कुंदन सिंह ने सरिसवा नदी किनारे बसे शहर के वार्ड नंबर 7,8 एवं 9 वार्ड में हो रहे कटाव पर रोकथाम के लिए कटावरोधी कार्य कराने के लिए बजट में प्रावधान करने की मांग की।
जिस मामले में आगे की कारवाई करने का निर्णय लिया गया।
पार्षद रवि गुप्ता ने नगर के सौंदर्यीकरण हेतु नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत स्वागत द्वार, जीबीसी कैनाल का सौंदर्यीकरण, बाटा चौक से पंकज चौक तक मेन रोड डिवाइडर के साथ वृक्षारोपण और शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाने की मांग रखी। जिस मामले में आगे की कारवाई करने के लिए टेंडर निकालने का निर्णय लिया गया।
पार्षद ओम कुमार साह ने वार्ड नंबर 1 स्थित डोरवा नदी के दोनों किनारे छठ घाट का निर्माण के साथ बौद्धी माई स्थान का सौंदर्यीकरण करने की मांग की।
पार्षद दीपक कुमार ने वार्ड 14 में पूर्व से निर्मित कुएं का आधुनिक तरीके से जीर्णोद्धार करने की मांग की।
इस मामले में आगे की कारवाई करने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम के दौरान बैठक के पूर्व मुख्य व उपमुख्य पार्षद पुष्पा देवी ,ईओ डा मनीष कुमार एवं पार्षद गणों ने सांसद डॉ संजय जायसवाल एवं विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को बुके देकर एवं दोशाला ओढ़ाकर स्वागत किया।इस दौरान उप मुख्य पार्षद ने रक्सौल में एयरपोर्ट की भूमि अधिग्रहण,अमृत भारत ट्रेन परिचालन, एसटीपी के लिए राशि स्वीकृति, रक्सौल हल्दिया राष्ट्रीय राज निर्माण की पहल जैसे कार्यों को ले कर सांसद को अभिनंदन पत्र भी सौंपा।
इन लोगों की रही उपस्थिति
उपमुख्य पार्षद पुष्पा देवी,नगर प्रबंधक अविनाश कुमार, जेई राजकुमार राय, प्रधानसहायक चंदेश्वर बैठा, रोकड़पाल पंकज कुमार, राकेश रंजन, मृत्युंजय मृणाल, पार्षद रणजीत श्रीवास्तव, वीरेन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र दत्ता, घनश्याम गुप्ता, मुकेश कुमार, सीमा गुप्ता, आशा देवी, कांति देवी, सायरा खातुन, अनुरागिनी देवी, रंभा देवी, अंतिमा देवी एवं सुगंधी देवी समेत 24 पार्षद मौजूद थे।