
रक्सौल।(vor desk) । एसएसबी 71वी बटालियन की डी कॉय कम्पनी महुबावा कैंप के जवानों ने स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में 10 किलो गांजा बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,गुप्त सूचना पर अभियान चला कर
तस्करी के लिए ऑल्टो कार संख्या बीआर 05ई 1559 से ले जाए जा रहे 10किलो गांजा को बरामद किया गया।इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरसिद्धि के राहुल कुमार (24)के रूप में हुई है।
उक्त बरामदगी महुआवा गांव पिलर संख्या 376के पास से हुई।गांजा नेपाल से लाया जा रहा था।इसकी डिलिवरी किसको होनी थी,इसकी जांच की जा रही है।