
रक्सौल।(vor desk)।मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट उदयपुर राजस्थान एवं समस्त रक्सौलवासी द्वारा आयोजित गौ सेवा निर्धन अनाथ एवं जरूरतमंद के सहायतार्थ रक्सौल के श्री सत्यनारायण पंचायती मारवाड़ी मंदिर में दिनांक 13 से 15 जनवरी 2025 दोपहर 3 से 6 बजे तक भगत और भगवान के परीक्षा की सत्य कथा की अमर कहानी और नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित बेटी मानसी शर्मा द्वारा यह कथा कहीं जाएगी ।मानसी 2 वर्ष की उम्र से ही दुर्गा दरबार मोजे चौक रक्सौल में शास्त्रीय भक्ति मय नृत्य करने के बाद श्याम बाबा का भजन गायन करती चली आ रही है। इसे भारत नेपाल के कई विभिन्न विभूतियों से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हो चुका है ।जिसमें भारत के प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी , भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी , पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज , पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह, महिला एवं विकास मंत्री मेनका गांधी, पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , सांसद संजय जयसवाल , नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर रामबरन यादव ,उपराष्ट्रपति परमानंद झा ,नेपाल के प्रधानमंत्रीयो में सूर्य बहादुर थापा ,पुष्प कमल दहल प्रचंड, माधव कुमार नेपाल ,झलनाथ खनाल, शेर बहादुर देउवा इत्यादि शामिल है। भारत की फिल्म जगत की हस्तियों में विनोद खन्ना, रजा मुराद, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर ,मनीषा कोइराला, जीनत अमान ,रवीना टंडन ,अनुपम खेर ,निर्देशक प्रकाश झा एवं भारत के प्रसिद्ध संतों गुरुओं में योग गुरु स्वामी रामदेव, आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण, मोरारी बापू, रिलायंस कंपनी के गुरु रमेश भाई ओझा, श्री श्री रविशंकर, देवकीनंदन महाराज कौशिक ,महाराज श्रेया भारती, देवी ऋतंभरा, श्री कृष्ण शास्त्री सदानंद जी महाराज एवं नेपाल के संत गुरुओं में पशुपतिनाथ के मंदिर महंत आचार्य श्री राम गुरु जी भारत के हास्य कलाकारों मे कपिल शर्मा, भारत के प्रसिद्ध संगीतज्ञ विश्व विख्यात बांसुरी वादक श्री हरिप्रसाद चौरसिया, पंडित जसराज , भारत टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विश्व विख्यात हस्तियों में कनाडा के विश्व विख्यात रॉकस्टार ब्रायन एडम्स डेनिश बैंड एमएलटीआर पाकिस्तान के रॉकस्टार आतिफ असलम सहित कई देश-विदेश की हस्तियों द्वारा मानसी को मानव सेवा एवं देश सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है। भारत के प्रख्यात धार्मिक टीवी चैनलों में आस्था भजन आस्था संस्कार दिव्य पारस दिशा श्रद्धा साधना इत्यादि चैनलों में मानसी ने अपनी भजन की प्रस्तुति दी है ।मानसी के पिता कलाकार व मानव सेवा संस्थान के ट्रस्ट अध्यक्ष रजनीश कुमार शर्मा ने बताया कि मानसी एवं हमारे ट्रस्ट का एक ही लक्ष्य है ।निर्धन अनाथ बेबस लोगों की निशुल्क सेवा जो की कथा के माध्यम से हम सदा करते रहेंगे। मायरा आयोजन कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं कि रक्सौल की बेटी अपना पहला मायरा रक्सौल की जन्म धरती से शुरुआत कर रही है और इस महोत्सव को सफल बनाने में हम कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे ।मीडिया प्रभारी विमल कुमार सर्राफ ने बतलाया कि इस कथा का प्रसारण यूट्यूब लाइव सहित सर्वधर्म संगम चैनल पर इसका विशेष प्रसारण किया जाएगा जिसे बाद में घर बैठे लोग देख पाएंगे ।उन्होंने आग्रह किया है को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस महोत्सव को पूर्ण रूप से सफल बनावे ।इस कथा की सबसे बड़ी बात यह रहेगी कि भारत के सनातन संस्कृति संस्कार को बचाते हुए तीन पीढ़ियां मानसी की दादी श्रवन देवी मानसी की मम्मी विनीता शर्मा एवम मानसी खुद इस कथा मे भाग लेंगे और कोलकाता के विशेष झांकियां द्वारा इस कार्यक्रम में अपनी भव्य प्रस्तुति दी जाएगी ।सभी लोग इंतजार कर रहे हैं कि रक्सौल की बेटी व्यास पीठ पर बैठकर जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आए और इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में सबका भरपूर योगदान हो। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संजय जयसवाल ,विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा और एसडीएम,डीएसपी सहित गण मान्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ।इस अवसर पर महेश अग्रवाल सीताराम गोयल ,सुभाष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पवन शर्मा, विशेष सिकारिया ,बंटी केशान ,विनय धनोठिया ,रिपु रतन गुप्ता, राकेश गुप्ता ,राजेश कुमार गुप्ता ,भूषण सिंह , बजरंग अग्रवाल ,किशन कुमार अग्रवाल ,अवतार सिंह कौशल शर्मा आदि उपस्थित थे।