
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल प्रखंड के भेलाही पुरंदरा पंचायत में स्थित नथुनी दुर्गा हाई स्कूल के मैदान पर 12 दिवसीय प्रीमियम लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद सिन्हा और जदयू के प्रदेश सचिव कपिलदेव प्रसाद (भुवन पटेल) ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के मौके पर सांसद जायसवाल ने बैट थामा और भुवन पटेल ने गेंदबाजी कर वहीं विधायक प्रमोद सिन्हा ने क्षेत्ररक्षण व अजय पटेल ने अंपायरिंग कर खेल की शुरुआत की। अपने संबोधन में सांसद जायसवाल ने कहा कि खेल न केवल आपसी एकता को मजबूत करते हैं, बल्कि बच्चों के समग्र विकास के लिए भी आवश्यक हैं। उन्होंने सरकारी जमीन उपलब्ध होते ही स्टेडियम निर्माण का आश्वासन भी दिया।
एक तरफा मुकाबले में वीरगंज टीम ने 121 रनों से बेलवा को हराया

उद्घाटन मैच में वीरगंज ने बेलवा को एकतरफा मुकाबले में 121 रनों से हराया। टॉस जीतकर बेलवा ने पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन वीरगंज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में बेलवा की टीम महज 15 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
विशाल पटेल और संदीप पटेल ने अंपायरिंग की, जबकि मैच का संचालन बंटी कुमार ने किया।

कार्यक्रम में जिला पार्षद मो. नबी हसन, एनजीएम स्कूल के निदेशक डॉ. अखलाख अहमद, मुखिया सुमन पटेल समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति अध्यक्ष रंजीत सावन, संयोजक विकास कुशवाहा ,संरक्षण चंदन पटेल ने अतिथियों का दुशाला ओढ़ाकर सम्मान किया। संयोजक विकाश कुशवाहा ने कहा कि इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग ले रही है फाइनल में विजेता को शिल्ड को बुलेट बाइक उप विजेता को शिल्ड व होंडा शाइन बाइक प्राइज वितरण किया जाएगा।आयोजन से क्षेत्र में खेलों के प्रति रुचि और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है।