
एसटीपी प्लांट लगने से सरिसवा नदी के प्रदूषण पर नियंत्रण में मिलेगी मदद: सांसद डा संजय
रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।शुक्रवार को बिहार सरकार ने कैबिनेट बैठक में रक्सौल नगर परिषद में इंटर सेप्सन एंड डाईवर्सन एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण नमामी गंगे के तहत100प्रतिशत केंद्रीय सहायता से अनुमानित लागत व्यय कुल 66करोड़12लाख46हजार950 रुपए मात्र की स्वीकृति दी है।इसमें केंद्रांश के रूप में स्वीकृत राशि 63करोड़ 17लाख पर सहमति तथा इस योजना में राज्य सरकार की ओर से देय सेंटेज की राशि कुल2करोड़95 लाख46 हजार950 रुपए व्यय की स्वीकृति भी शामिल है।
इसकी जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सांसद डा संजय जायसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया की सरिसवा नदी की स्वच्छता और नगर के नालियों के प्रबंधन के लिए बिहार कैबिनेट ने राशि जारी कर दी है।सांसद ने कहा कि जल संसाधन समिति के अध्यक्ष रहते हुए मैने नमामी गंगे योजना के तहत केंद्र स्तर से इसकी अनुसंशा की थी।आज यह 100प्रतिशत केंद्र की प्रायोजित योजना को भी बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है,जिसका स्वागत करता हूं।
वहीं, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि लगातार प्रयास के बाद सरिसवा नदी के जल प्रवाह वाले नदी क्षेत्रों से लगे रक्सौल के अलग-अलग स्थलों पर एसटीपी प्लांट लगाया जाएगा। इससे नगरपरिषद क्षेत्र के गंदे नाले की पानी से सरिसवा नदी को मुक्ति मिलेगा। नगरपरिषद में 4 जगह 1. एस टी पी-1 छठिया घाट 2. एस टी पी-2 पिपरा घाट 3. एस टी पी-3 पिपरा घाट एस टी पी-4 कस्टम घाट आदि को चिन्हित कर विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया था। यह चारो प्रोजेक्ट नाला के पानी का शुद्धिकरण के लिए बनने वाले हैं। इससे शहर के गंदे पानी की समस्या अब जल्दी दूर होगी।
एसटीपी बन जाने के बाद शहर के नाले का पानी नदी में नहीं गिरकर इस एसटीपी के माध्यम से पहले साफ होगा, फिर नदी में बहाया जाएगा। इसका बड़ा फायदा जलीय जीवन में फिर से रौनकता आने के साथ-साथ नदी भी प्रदूषणमुक्त रहेगा।उन्होंने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और सांसद डा संजय जायसवाल को धन्यवाद देते कहा कि क्षेत्र की जनता को इस प्रोजेक्ट से फायदा होगा।सांसद डा संजय यदि केंद्र में एस्टीमेट कमेटी के अध्यक्ष नही बने होते तो यह प्रोजेक्ट पास नही हो पाता।
बता दे कि लंबे समय से रक्सौल में सरिसवा नदी बचाओ चल रहा है ।वर्ष 2023नवंबर में डा रघुवंशी के नेतृत्व में नमामी गंगे की टीम ने सर्वे कर रिपोर्ट सौंपी थी।