Saturday, April 19

रक्सौल एयरपोर्ट के विकास के लिए बिहार कैबिनेट ने 207 करोड़ 70 लाख 46 हजार रुपये खर्च करने की दी मंजूरी,139 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के लिए होगी इस्तेमाल !

पटना/रक्सौल।(vor desk)।बिहार कैबिनेट की शुक्रवार को हुई अहम बैठक में राज्य के दो एयरपोर्ट के कायाकल्प के लिए राशि को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रक्सौल और दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए कुल 452 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।इस फैसले से एक तरफ जहां दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार होगा। वहीं रक्सौल एयरपोर्ट पर नागरिक सेवाएं फिर से शुरू करने की दिशा में काम हो सकेगा।

रक्सौल एयरपोर्ट का होगा विस्तार

रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए कैबिनेट ने 207 करोड़ 70 लाख 46 हजार रुपये खर्च करने की मंजूरी दे दी है।यह राशि 139 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के लिए इस्तेमाल की जाएगी। बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान कहा था कि रक्सौल एयरपोर्ट के लिए जितनी जमीन की जरूरत होगी सरकार की ओर से दी जाएगी।इस जमीन अधिग्रहण के लिए प्रारम्भिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने देते हुए बताया कि अब एयरपोर्ट चालू होने का सपना जल्द पूरा होगा।एयरपोर्ट विकास की प्रक्रिया तेज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!