Sunday, April 20

महाकुंभ के लिए आदापुर स्टेशन से प्रयाग राज के लिए स्पेशल ट्रेन परिचालन की मांग!

आदापुर।(vor desk)।बुधवार को आदापुर और नकरदेई रेलवे परामर्श दात्री समिति की बैठक बीसीआई संजय शर्मा और आदापुर एसएम संजय सिंह की उपस्थिति में आदापुर स्टेशन परिसर में हुई।
बैठक में आदापुर और नकरदेई के रेलवे यात्रियों के विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया और समाधान की मांग की।आदापुर इसमें रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को गति देने और जल्द पूरा कराने की मांग की गई।वहीं,दरभंगा, सीतामढ़ी और रक्सौल के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन नरकटियागंज तक बढ़ाने पर जोर दिया गया।इसके साथ ही आदापुर रेलवे स्टेशन पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध बहाल करने की मांग उठाई गई।आदापुर स्टेशन पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।अधिकारियों से महाकुंभ के लिए आदापुर से प्रयागराज के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन की मांग भी हुई।
आदापुर मेंन रोड के बगल में रेलवे के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने पर चर्चा हुई और इसके लिए ठोस पहल की मांग की गई।इसी तरह नकरदेई स्टेशन पर पेयजल, लाईट और पश्चिमी ढाला से नकरदेई स्टेशन तक सड़क निर्माण की मांग उठी।
इसको ले कर जरूरी पहल का आश्वासन मिला।कहा गया कि वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा।बैठक में रेल परामर्श दात्रि समिति के सदस्य लालबाबू सिंह,नितेश पटेल, नारायण अग्रवाल, शंभू प्रसाद, संजीव सागर, अनिल प्रसाद, शिवपूजन गुप्ता, निरंजन शाह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!