
रक्सौल।(vor desk)।अनुमंडल के दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में संपत्ति को ले कर आपसी विवाद में भाई ने सगे भाई पर गोली चला दी। घटना रविवार की है।घटना में घायल सुशील सिंह उर्फ गुड्डू सिंह (42) को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां आईसीयू में इलाज चल रहा है।बताते हैं कि सुशील सिंह और पंकज सिंह के बीच भूमि और संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को विवाद बढ़ गया और तानातनी मारपीट में बदल गई।इसी बीच बीच पंकज सिंह ने अपने सगे भाई पर गोली चला दी।
सूचना मिलते ही दरपा पुलिस पहुंची और अग्रतर करवाई शुरू की। घायल सुशील सिंह को तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोली छोटे भाई के गाल में जाकर फंसी हुई है।हालाकि,वे खतरे से बाहर हैं।इस बीच एफएसएल टीम ने पहुंच कर जांच की और साक्ष्य जुटाए।

पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त हथियार पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस और 5 एसएलआर की गोलियां भी बरामद की है। थानाध्यक्ष उमा शंकर मांझी ने बताया कि घटना के बाद गांव में स्थिति नियंत्रण में है। विधि व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना से गांव में सनसनी है और आज के समय घटित हो रही ऐसी घटनाओं पर चर्चा का दौर थम नहीं रहा है।
पैतृक संपत्ति में पिता की बेरुखी से आहत छोटे बेटे ने लगाया बेईमानी का आरोप
बड़े भाई के गोली से घायल छोटे भाई ने बताया कि मैं पहले आई एएस की तैयारी करता था।तीन बार रिटेन निकाला, मेंस क्लियर नहीं होने के कारण मैं छट गया। बाद में घर लौट गया। हमने अपने पैसे से खुद की शादी की। उसके बाद मेरे पिता ने घर से हमे निकाल दिया।
पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगा तो उन लोगों ने आठ बीघा जमीन में से मात्र हमे दो बीघा जमीन दिया और मेरे पिता हरि नारायण सिंह ने यह कहा कि तुम्हारे पढ़ाई में जो पैसा लगा है वह तुम्हारे हिस्से के जमीन से काट लिया गया है। मेरे बड़े भाई पंकज कुमार को तीन बीघा और ख़ुद के लिए पांच बीघा जमीन रख लिए।
इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुआ। लेकिन कुछ हल नहीं निकला,मेरे हिस्से के जमीन में कब हम मिट्टी डलवा कर घर बनाने जा रहे थे, तभी मेरा बड़ा भाई पंकज आया और हम पर गोली चला दी। गोली मेरे गाल पर आ कर लगी, गोली अभी भी अंदर ही फंसा हुआ है।