Tuesday, April 22

कलवार कल्याण समिति के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन,250 से अधिक लोगों और बच्चों का हुआ जांच और इलाज!

रक्सौल।(vor desk)।शहर के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर विवाह भवन में रविवार को कलवार कल्याण समिति के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रहस्त कुमार, डॉ. अमीत कुमार जायसवाल के साथ-साथ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उमेश कुमार के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी और उन्हें उचित परामर्श दिया गया. जांच और परामर्श के बाद यहां इलाज के लिए पहुंचे जरूरतमंद लोगों के बीच फ्री दवा वितरण का भी प्रबंध कलवार कल्याण समिति के द्वारा किया गया था. वैदिक मंत्रोचारण के बीच डॉ. उमेश, डॉ. प्रहस्त व डॉ. अमीत के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर इस स्वास्थ्य शिविर की शुरूआत की गयी और सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक लगभग 250 से अधिक लोगों और बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित दवा दी गयी.

स्वास्थ्य शिविर की अध्यक्षता कलवार कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रसाद कर रहे थे जबकि समिति के अन्य स्वयंसेवकों के द्वारा पूरी तन्मयता के साथ सहयोग करते हुए शिविर का सफल आयोजन किया गया.

इधर, स्वास्थ्य शिविर का समापन होने के बाद समिति के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिविर के सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए चिकित्सकों एवं उनके सहयोगियों को सम्मानित कर आभार प्रकट किया गया. इस दौरान इस आयोजन की सफलता को लेकर समाजसेवी भरत प्रसाद गुप्ता, विश्व विद्यालय सेवा आयोग के सदस्य डॉ. प्रो. अनिल कुमार सिन्हा, साहु युवा मंच के अध्यक्ष सुरेश साह, समाजसेवी शिव पूजन प्रसाद आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक हित में कलवार कल्याण समिति के द्वारा आयोजित शिविर की सराहना की और आगे इसी प्रकार से समाज के हित में समय-समय स्वास्थ्य शिविर जैसे आयोजन करने की बात कहीं. शिविर को सफल बनाने में कलवार कल्याण समिति के ध्रुव प्रसाद, अरूण गुप्ता, हरिनारायण गुप्ता, धीरज कुमार गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, रंजीत गुप्ता, उज्जवल जायसवाल, चंदन कुमार, चंदन कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, विक्की गुप्ता, पंकज गुप्ता, नीरज गुप्ता, रवि गुप्ता, सुरज गुप्ता, बप्पी साह, वार्ड पार्षद सोनू कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता, दीपक जायसवाल, मंगलम कुमार, कुमार सुनिल गुप्ता, अनिल गुप्ता, अजय गुप्ता, हजारी प्रसाद गुप्ता, बैजू जायसवाल, सागर कुमार, जितेन्द्र कुमार, चंद्रकिशोर कुमार, पप्पू कुमार, कलवार महिला मंच की अध्यक्ष अनिता गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे. इसकी जानकारी कलवार कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!