
रक्सौल।(vor desk)।कलवार कल्याण समिति के द्वारा अपने सामाजिक सरोकार के तहत आगामी 5 जनवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. शहर के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर विवाह भवन में शिविर के आयोजन को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए कलवार कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि 5 जनवरी (रविवार) को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उमेश कुमार, एमडी फिजिशियन डॉ. प्रहस्त कुमार, एमडी फिजिशियन डॉ. अमीत कुमार जायसवाल के द्वारा शिविर में आने वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जायेगा और उचित परामर्श दिया जायेगा.