Monday, April 21

रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में आयोजित रक्त दान शिविर में 54 लोगों ने किया रक्त दान,डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने किया रक्तदान के लिए प्रेरित !

  • शारीरिक स्वास्थ्य के लिए रक्तदान जरूरी : डॉ राजीव रंजन

रक्सौल ।(vor desk)।रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 54 लोगों ने रक्त दान किया, जिसमें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लायंस क्लब सहित विभिन्न समाज सेवी संगठन, एवम् अन्य इच्छुक लोगों की भागीदारी रही।
सभी रक्त दाताओं को बिहार राज्य एड्स समिति द्वारा उपहार दिया गया,एवम् अस्पताल प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा रक्तदान करने वालों को अल्पाहार दिया गया।यह आयोजन बिहार राज्य रक्ताधान परिषद के निर्देश पर हुआ,जिसके लिए पटना से बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ब्लड मोबाइल वैन आया था।इस स्वैक्षिकक रक्तदान शिविर में डीएसपी धीरेंद्र कुमार और यूनिसेफ़ के बीएमसी अनिल कुमार ने भी रक्तदान किया।उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य सभी के बीच जागरूकता लाना था कि कैसे मात्र रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।गंभीर बीमारियों से पीड़ित, दुर्घटना में घायल, अंग प्रत्यारोपण या किसी बड़ी सर्जरी आदि से पीड़ित मरीज हो सकते हैं।जिन्हें रक्त की सख्त जरूरत हो सकती है हमारा रक्त उनकी जान बचाने में मदद कर सकता है।


इस बीच, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने कहा की सभी स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम वर्ष में एकबार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, नियमित रक्तदान से हृदय संबंधी स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है, इससे जोखिम कम हो सकता है। यह रक्त की चिपचिपाहट को कम करता है और बेहतर रक्त प्रवाह को बढ़ावा देता है। जब रक्त प्रवाह बेहतर होता है, तो यह रक्त के थक्कों के गठन को रोकता है। यह दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम को कम करता है।

इस शिविर में अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार,आईसीटीसी काउंसलर डॉ प्रकाश मिश्रा,मेडिकल ऑफिसर डा अमित जायसवाल,बी सी एम सुमित सिन्हा,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार,बल्ड बैंक मोतिहारी के एल टी अरविंद कुमार, कृष्णा कुमार यादव, डाटा ऑपरेटर अमृता कुमारी ,काउंसलर प्रभात कुमार,मस्करा ट्रस्ट के रवि मस्करा, लाइंस क्लब के अध्यक्ष साइमन रेक्स,पूर्व अध्यक्ष शंभू चौरसिया,सचिव बिमल सर्राफ,मोहम्मद नेजामुदिन,नारायण रूंगटा,भारत विकास परिषद के सचिव रजनीश प्रियदर्शी,आलोक श्रीवास्तव ,रक्सौल थाना की सब इंस्पेक्टर एकता सागर,हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार,रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार,आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी,हरपुर थानाध्यक्ष किसान कुमार पासवान, भेलाही थानाध्यक्ष मोहम्मद साहरुख, छौड़ादानों थानाध्यक्ष केवी हनुमंत ,सह थानाध्यक्ष निशा गुप्ता आदि ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!