Sunday, April 20

राइजिंग स्टार स्कूल का हुआ उद्घाटन,सांसद डा संजय कहा-बुद्ध की धरती बिहार में समृद्ध होगी शिक्षा,कुष्ठ रोगियों के बच्चों की होगी तरक्की !

रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल प्रखंड के लछुमनवा तिलावे नदी के समीप लछुमनवा में राइजिंग स्टार आउटरिच आफ इंडिया स्कूल का उद्घाटन हुआ ।अमेरिकी संस्था राइजिंग स्टार का भारत में तीसरा और बिहार में पहला शिक्षण संस्थान है,जो सुंदरपुर स्थित लिटिल फ्लावर वेल फेयर एसोसिसेशन के कोर्डिनेशन से कुष्ठ रोगियों के बच्चों के 10+2 तक की निशुल्क शिक्षा दीक्षा के लिए समर्पित है।शुक्रवार को आयोजित समारोह के बीच स्कूल का उद्घाटन पश्चिम चंपारण के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल, एमएलसी महेश्वर प्रसाद सिंह, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा,चनपटिया के पूर्व भाजपा विधायक प्रकाश राय,पद्म श्री से सम्मानित प्रसिद्ध समाजसेवी विमल जैन सहित राइजिंग स्टार संस्था के संस्थापक बेक्की डुग्लस, सीईओ प्रकाश बोड्डू, चेयरमैन क्रिसटिन क्रांग्लूइस्ट , अध्यक्ष ब्रेट कायवूड,लिटिल फ्लावर लेप्रोसी वेल फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महेश अग्रवाल आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकर किया।इस मौके पर आगत अतिथियों का दोशाला ओढ़ाने के साथ पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया।

मौके पर अपने संबोधन में क्षेत्रीय सांसद डा संजय जायसवाल ने विद्यालय परिवार और प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय की दुनियां में शिक्षा के मामले में अलग पहचान रही है।उम्मीद है कि राइजिंग स्टार स्कूल देश में शिक्षा क्षेत्र में अलग पहचान बनाएगी।बुद्ध की धरती पर शिक्षा का गौरवशाली अतीत फिर वैभव को पाएगा।कुष्ठ रोगियों के बच्चों के लिए शिक्षा की जलाई गई मशाल मिशाल पेश करेगी।उन्होंने कहा की स्कूल के भूमि भवन निर्माण पर लोगों के एतराज भी आया ,लेकिन,लिटिल फ्लावर के कविता भट्टराई और महेश अग्रवाल जी के अथक और सदप्रयास से यह सपना पूरा हुआ।उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने और अच्छा इंसान बनने की सिख देते हुए कहा कि जिनकी वजह से आप पढ़ लिख रहे हो ,उन्हे याद रखना और योग्य बनने के बाद आप भी ऐसा करना की आगे भी बच्चे पढ़े ,कुछ करें,कुछ बनें।
वहीं, एमएलसी महेश्वर सिंह ने कहा की अंगदान से ज्यादा शिक्षादान बड़ा होता है,जो एक विद्यार्थी के माध्यम से कई पीढ़ी तक पहुंचता है।सुंदरपुर संस्था का यह प्रयास कुष्ठ रोगियों के बच्चों की जिंदगी बदलेगा।वहीं,क्षेत्रीय विधायक प्रमोद सिन्हा ने सुंदरपुर के संस्थापक बाबा क्रिस्टो दास को याद करते हुए कहा कि उन्होंने लिटिल फ्लावर स्कूल से कुष्ठ रोगियों के बच्चों की शिक्षा की शुरुवात हुई थी।राइजिंग स्टार स्कूल से अब कुष्ठ रोगियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और वे तरक्की करेंगे।

25करोड़ रुपए के ज्यादा की लागत से इस कैंपस के निर्माण में राइजिंग स्टार के लिए सहयोग राशि उपलब्ध कराने वाले ऐंड्रयूज और उनके सहयोगियों के साथ करीब 20 की संख्या में अमेरिका से आए अतिथियों का लिटिल फ्लावर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने किया और उनलोगों का रक्सौल में इस कैंपस को उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया ।

इसी कड़ी में उन्होंने आटा घर प्राइवेट लिमिटेड के बच्चों के लिए फरवरी माह से बाजार में उपलब्ध होने वाले पुड्डी पॉप के नाम से प्रथम भोजन की बिक्री पर प्रत्येक डब्बे पर Rs 5.00 की सहयोग राशि स्कूल को उपलब्ध कराने की घोषणा की,जिसे राइजिंग स्टार की अमेरिका से आई हुई मैडम बैकी डगलस ने सहर्ष स्वीकार किया और आटाघर के कर्ता श्री महेश अग्रवाल को इस नेक काम के लिए धन्यवाद दिया ।राइजिंग स्टार के संस्थापक बेक्की डुग्लस ने कहा कि भारत में बेहतर शिक्षा की हमारी पहल एक दिन रंग लायेगी।बच्चों को अच्छा मौका मिलेगा और वे तरक्की कर तस्वीर बदलेंगे।उन्होंने कहा कि स्कूल को मदद देने से पुण्य का कार्य और कुछ नही हो सकता।

कार्यक्रम का संचालन नार्थ इंडिया के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुकू थक्कापन ने किया।नार्थ इंडिया के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुकू ने बताया कि सुंदरपुर कुष्ठ पीड़ितों के बच्चों के अलावा बिहार के समाज से वंचित लोगों के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा।यहां कुष्ठ रोगियों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा, भोजन,हॉस्टल पुस्तकालय,मेडिकल ट्रीटमेंट,ड्रेस आदि उपलब्ध कराई जायेगी।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने विविध नृत्य-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया और खूब प्रशंसा पाई ।

वहीं, सुंदर पुर में बने खादी वस्त्र उत्पाद,बैग आदि के साथ संस्थापक बाबा क्रिस्टो दास की जीवनी के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई थी,जिसे सराहा गया ।आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य विकास ,लिटिल फ्लावर के सचिव कृष्ण यादव,सहित जगत बहादुर श्रेष्ठ सहित अन्य ने किया।मौके पर उपस्थित लोगों में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, लोजपा आर के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार पांडेय, उप प्रमुख शंभू दास,पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार उर्फ पप्पू जी,ध्रुव सर्राफ,रमेश बंसल,तारा चंद्र प्रसाद,कपिल देव राय,रमेश सिंह,राजकिशोर सिंह, प्रो. मनीष दूबे, गुड्डू सिंह, ई. जितेंद्र कुमार, उदय सिंह,अजय पटेल,अरविंद सिंह, सुमन सिंह, रिपू पांडेय, आलोक श्रीवास्तव,फूल चंद्र अग्रवाल, रजनीश प्रियदर्शी, डा. अमरेंद्र सिंह,प्रो स्वयं भू शलभ, डीके आजाद,विमल सर्राफ, पवन किशोर कुशवाहा,मोहम्मद नेजामुदीन,नुरुल्लाह खान,डा. मुराद आलम,सच्चिदानंद सिंह, सैफूल आजम,प्रमोद गुप्ता,अमित उपाध्याय,सुबोध गुप्ता,नगर पार्षद दीपक गुप्ता, अजय कुमार,नितेश सिंह , सैकड़ों की संख्या में लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!