
रक्सौल।(vor desk)।बिहार राज्य रक्ताधान परिषद पटना के निर्देश पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति ,पटना एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रक्सौल में शनिवार को स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।इसके लिए विशेष रूप से रक्त संग्रह हेतु ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसोर्टेशन वैन विभागीय स्तर पर पटना से रक्सौल पहुंचेगी। रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
इसको ले कर तैयारी और सफलता हेतु आयोजित बैठक के बाद रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजीव रंजन कुमार ने बताया कि शिविर के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।ब्लड मोबाइल बस शनिवार की सुबह पहुंच जायेगी और सुबह के 10बजे से रक्तदान अभियान शुरू होगा।यहां 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने आमजनो युवाओं से रक्तदान के लिए अपील करते हुए कहा कि किसी का रक्त किसी को नई जिंदगी देने में सहायक होती है।इसलिए रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।रक्तदान दूसरों की जान बचाने के साथ-साथ मानवता का प्रतीक है। हम सभी को ऐसे कार्यों में भागीदारी करनी चाहिए।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार,आईसीटीसी काउंसलर डॉ प्रकाश मिश्रा,मेडिकल ऑफिसर डा अमित जायसवाल,
यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार,बी सी एम सुमित सिन्हा आदि मौजूद थे।