
voiceofraxaul.com
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में इंडियन ऑयल डीपो के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।रेल पुलिस इस बारे में जांच में जुट गई है कि यह मामला आत्महत्या का है या दुर्घटना का!फिलहाल,आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच कर अग्रतर करवाई में जुटी हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक उक्त मृतक काला जैकेट, हल्के नीले रंग की पैंट, काले जूते, हाथ में घड़ी, और चश्मा पहना हुआ था। पॉकेट से कुछ नकदी और आधार कार्ड आदि बरामद हुआ है,जिस पर महेश गोस्वामी,पिता बद्री प्रसाद गोस्वामी,जन्म1973, मध्य प्रदेश ,107जवाहर वार्ड4, नूतन कोलणी ,पीभी ,कारोंदीया टोला अंकित है। फिलहाल शव की तस्दीक की जा रही है कि वह महेश गोस्वामी ही है या नहीं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा । रेल पुलिस द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।