
नही लगेगा होम विजिट का अतिरिक्त शुल्क ,लोगों को बाहर जाने या सैंपल भेजने का झंझट खत्म
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में विभिन्न प्रकार के सामान्य लैब जांच के साथ विशेष प्रकार की विभिन्न जांच की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। ऐसे में अब जांच कराने मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है।नव वर्ष के मौके पर बुधवार को हॉस्पिटल प्रांगण में एक नए आधुनिक लैब का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन हॉस्पिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार के पिता रामाशीष प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस सम्बन्ध में एनएमसीएच के अस्सिटेंट प्रोफेसर एम.डी. पैथोलॉजिस्ट प्रोफेसर डॉ. शिम्पी रानी एवं माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ. संजीव मिश्रा ने बताया कि सामान्य जांच तो पूर्व से शहर सहित हॉस्पिटल में होता रहा है, परन्तु अब यहां सभी आधुनिक जांच भी किया जाएगा। पहले ब्लॉड एवं यूरिन आदि को कलेक्ट कर विशेष जांच के लिए बाहर भेजा जाता था, जिसे लाने और ले जाने में बेमतलब का समय व्यतीत होता था, परन्तु अब सभी जांच यहीं होगी, जिससे ससमय रिपोर्ट मिल जाएगा। इन मुख्य जांचों में हार्मोंस, हेपेटाइटिस मार्कर्स, कैंसर मार्कर्स, कल्चर के टोटल काउंट सहित विभिन्न विटामिन की जांच सहित अन्य सभी जांच उपलब्ध रहेंगे। वहीं निदेशक डॉ. सुजीत कुमार ने इसे बेहतर बताते हुए कहा कि पहले कैंसर आदि के लिए जांच बाहर से कराना पड़ता था, परन्तु अब आसान हो गया। वही उन्होंने बताया कि जांच की होम विजिट भी उपलब्ध है, जिसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है, बस लोगों को रिपोर्ट लेने खुद आना होगा या व्हाट्सएप के जरिए मिल सकता है।

मौके पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार,हॉस्पिटल सह शिवशक्ति इंडस्ट्रीज के चेयरमैन राजू गुप्ता,डॉ. पी. सी. मांझी, डॉ. मनिता, डॉ. एस. के. मिश्रा, पवन कुशवाहा, प्रवीण गुप्ता, देवाशीष कुमार, मो. अली, केशव कुमार एवं मो. नबी , लायंस क्लब के सचिव लायन बिमल सर्राफ ,कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन,पूर्व अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया,पूर्व सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा,लायन नारायण रुंगटा,लायन गणेश धनोठिया,लायन वसंत जालान,लायन अजय हिस्सारिया आदि मौजूद थे।शुभारंभ के मौके पर लायंस क्लब टीम के द्वारा हॉस्पिटल के निर्देशक डा सुजीत कुमार को फूल का गमला दे कर प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी।