
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में ट्रैक्टर से कुचल कर एक रेल कर्मी की मौत हो गई।मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण के कंगली थाना क्षेत्र के मसवास पंचायत के वसतपुर निवासी गोपाल पटेल के पुत्र सुरेश पटेल के रूप में हुई है। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर जम कर विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया।पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई।मृतक के परिवार को मुआवजा और आश्रित को नौकरी देने की मांग हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक,घटना गुरुवार की शाम घटित हुई। रक्सौल थाना क्षेत्र के सिसवा तिलावे पुल के समीप सैनिक सड़क में एसएसबी के पूर्व कैंप के पास यह घटना हुई। बिना नंबर के मिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट बाईक संख्या बीआर 05ए 09063 आ गई,जिस कारण यह हादसा हुआ। जिसमे बाईक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाईक सवार का सर पूरी तरह से कुचल गया। ट्रेक्टर चालक हादसे के बाद फरार हो गया। ट्रैक्टर पर इमरजेंसी ड्यूटी इंडो नेपाल बोर्डर प्रोजेक्ट का स्टीकर लगा हुआ था।सूचना पर रक्सौल पुलिस की 112 टीम पहुंची,लेकिन,आक्रोश को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों को हालत से अवगत कराया।बाद में हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने पहुंच कर मामला को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।सिसवा के पैक्स अध्यक्ष चंचल राय ने मामला शांत करने में अहम भूमिका निभाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा और आश्रित को नौकरी की मांग उठाई।मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रक्सौल रेलवे में ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे।इसी बीच यह हादसा हुआ।