
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के मुख्य पथ पर लक्ष्मीपुर एरिया में दो बाइक सवार के आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर में 5 सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। इसमें एक की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है घटना स्थल पहुँच 112 टीम एवं एम्बुलेंस ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।यह घटना रक्सौल थाना क्षेत्र के वाईएस रिसोर्ट के पास सोमवार देर शाम की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों का इलाज आईसीयू में जारी है। घायलों में नेपाल निवासी परवेज की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया है।


परवेज के साथ बाइक पर सवार रवि कुमार भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनो नेपाल के बताए जा रहे हैं, किन्तु उनका पूरा एड्रेस नही मिल सका है।
दूसरे बाइक पर सवार पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा निवासी आशिक आलम व अभय कुमार के रूप में पहचान हुई है। उनकी भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। रक्सौल पुलिस घायलों की पहचान कर परिजनो को सूचना देने की पहल में जुटी हुई है।