
रक्सौल।(vor desk) शहर के ब्लॉक रोड स्थित राजेश मस्करा सरस्वती शिशु मंदिर में देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य पर गणित मेला लगाया गया। इस मौके पर विधालय के कक्षा द्वितीय से कक्षा के पंचम भैया बहनों द्वारा परिसर में गणितीय स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल में विद्यालय के भैया बहनों ने गणित विषय पर आधारित मापन, अनुमान व गणितीय मॉडल की बेहतरीन प्रस्तुति दी तथा प्रश्न मंच में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर अरुणोदय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में सफल भैया बहन-कक्षा पंचम से शिवम कुमार, आशुतोष कुमार, आशीष कुमार, परी कुमारी, शुभांजली कुमारी, कक्ष चतुर्थ से गौतम कुमार, कक्षा तृतीय से श्वेता कुमारी को पुरस्कृत किया गया। वेश बस्ता एवं स्वच्छता प्रतियोगिता-2 में अपने -अपने कक्षा से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं गणित मेला में भी प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन को समिति सदस्यों एवं विधालय के आचार्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे विधालय के प्रधानाचार्य राजू कुमार कुशवाहा ने कहा कि भारतीय गणित के धरोहर और गणित को पूरे विश्व पटल पर लाने वाले भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाने तथा इस अवसर पर गणित मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस तरह के आयोजनों में भाग लेने तथा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देने से गणित के प्रति बच्चों का काल्पनिक भय खत्म होगा तथा गणित के प्रति उनकी अभिरुचि का उत्तरोतर विकास होगा जो उनके आगे की शैक्षणिक कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति सदस्य सरिता देवी, बबीता कुमारी, सचिव अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष रजनीश प्रियदर्शी , हरिशंकर कुमार समेत विधालय के आचार्य रमेश कुमार पाण्डेय, ओमप्रकाश मिश्रा, नीतू देवी, कोमल कुमारी समेत विद्यालय में अध्ययन रत कई भैया बहनों के बड़ी संख्याओं में अभिभावक उपस्थित रहे। इसकी जानकारी प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।