Monday, April 21

डा अंबेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग

रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष दिनेश राम के अध्यक्षता मे बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा के समीप गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन किया गया ।मौके पर रक्सौल विधानसभा प्रभारी सैफुल आजम ने कहा आर एस एस/बीजेपी वालों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी को गाली दी, फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर को दी, फिर नेहरू को दी और अब अंबेडकर को गाली दे रहे है। इनके अपने तो सब नेता माफ़ीवीर रहे इसलिए देश के महापुरुषों को अपमानित करना इनका शगल है।वही राजद नेता सुनील कुशवाहा ने कहा भाजपाइयों का ये आदत बन गया है कुछ न करो सिर्फ महापुरुषों को गाली देकर चर्चा में बने रहो बाबा साहेब के विरुद्ध दिए गए बयान पर अमित शाह माफी मांगे। वहीं प्रखंड अध्यक्ष दिनेश राम ने कहा मै प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग करता हूं गृह मंत्री अमित शाह को जल्द से जल्द बर्खास्त करें अन्यथा हमलोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।वहीं प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन यादव ने कहा भाजपाइयों की फैशन बन गया है महापुरुषों को गाली दो और चर्चा में रहो मैं अमित शाह जी के बयान का कड़ी निंदा करते हुए मांग करता हूं उनका जल्द से जल्द बर्खास्तगी हो अन्यथा राजद चरणबद्ध आंदोलन करेगा वहीं मौके पर विधानसभा प्रभारी सैफुल आजम,राजद नेता सुनील कुशवाहा,प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन यादव,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अरमान आलम,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष नीतेश कुमार,एजाजुल हक़,छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,राजाबाबू छात्र राजद नेता,नईमुल्लाह हुसैन,दिशाद अंसारी,उपेन्द्र राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!