
आदापुर।(vor desk)।सीतामढ़ी रक्सौल रेलखंड के नकरदेई रक्सौल स्टेशनों के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है।यह घटना नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल गांव से पश्चिम रेलवे ट्रैक पर उस समय सोमवार की देर शाम घटित हुई है। जब कातिल बनकर इस रेलखंड से अप साइड से अमृत भारत एक्सप्रेस गुजरी और ट्रैक पार कर रहे दो युवकों को अपनी चपेट में लिए लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,घटना स्थल के समीप रेलवे ट्रैक की तीखी गोलाई है।इस कारण ट्रेन की सीधी लाइट दिखाई नहीं देती और लोग ट्रैक पार करते समय धोखे के शिकार हो जाते है।घटना की सूचना मिटे ही पीएसआई रंजू कुमारी के नेतृत्व में नकरदेई पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंची और गश्ती टीम के जवानों ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया।मृत युवकों की पहचान का दावा पुलिस कर रही है।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रामशरण कुमार ने बताया कि मृत युवकों के पास से कुछ आवश्यक कागजात मिले है।उसके आधार पर उनकी शिनाख्त हरैया थाना क्षेत्र के रक्सौल के वार्ड संख्या चार के डंकन रोड मिश्र कॉलोनी निवासी राजेंद्र साह के 29 वर्षीय पुत्र यमुना साह व अरविंद प्रसाद साह के छब्बीस वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनो ने पहुंच कर शव की शिनाख्त भी कर ली है।इधर,इस घटना के कारणों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।चर्चा है कि नशे की डोज के लिए उक्त युवक पहुंचे थे।वहां का इलाका नशा के अड्डे के लिए कुख्यात है।