
नप कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में4 नवंबर को नप बोर्ड व 5 दिसंबर को सशक्त स्थाई समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव की हुई संपुष्टि
रक्सौल ।(vor desk)।गहमागहमी के नगर परिषद कार्यालय के सभागार में नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक ईओ डा मनीष कुमार की उपस्थिति में हुई।मुख्य पार्षद धुरपति देवी ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक की कार्यवाही आरंभ होते ही सर्वप्रथम 4 नवंबर 24 को हुई नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक एवं 5 दिसंबर 24 को हुई सशक्त स्थाई समिति की बैठक में प्रस्तावित योजनाओं की सर्वसम्मति से संपुष्टि की गई।
साथ ही बैठक में उपमुख्य पार्षद पुष्पा देवी ने सशक्त स्थाई समिति की बैठक की कार्यवाही पंजी में मुख्य पार्षद द्वारा नोट ऑफ डिसेंट लिखवाने की निंदा करते हुए मुख्य पार्षद और उनके समर्थकों पर कई आरोप मढ़ते हुए अनियमित्तता, गड़बड़ी,मनमानी की विभागीय जांच कराने की मांग जोरदार तरीके से रखी।
इस मामले में ईओ ने विभाग को सूचित करने की जानकारी सदन को दी।

नगर पार्षद रवि कुमार गुप्ता ने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभागीय निर्देशानुसार एनजीओ के चयन हेतु आगे की कारवाई करने की मांग रखी। जिस मामले में शीघ्र कारवाई करने का निर्णय लिया गया।
नगर पार्षद अब्बास ने कंप्यूटर ऑपरेटर के वेतन वृद्धि विभागीय निर्देश के आलोक में करने की मांग की। जिस मामले में अग्रतर कारवाई करने का निर्णय लिया गया।
नगर पार्षद जितेन्द्र दत्ता ने बस पड़ाव के लिए नये सिरे से भूमि चिन्हित करने की मांग रखी। जिस मामले में शीघ्र कारवाई करने का निर्णय लिया गया।
नगर पार्षद जितेन्द्र दत्ता ने शहर में बेकार पड़े पुराने मकान को नप के अधीन लेकर बैडमिंटन व टेबल टेनिस कोर्ट एवं ओपेन जिम का निर्माण कराने की मांग रखी। जिस मामले में कृषि भवन के समीप अवस्थित इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन व टेबल टेनिस कोर्ट समेत ओपेन जिम बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में पूर्व से चयनित 305 योजनाओं को नगर परिषद को प्राप्त राशि से प्राथमिकता के आधार पर सर्वसम्मति से कराने का निर्णय लिया गया।
वहीं,शहर में पूर्व से बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को शीघ्र मरम्मत कराकर चालू कराने एवं 25 सौ नये स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में प्रधान सहायक सह लेखापाल चंदेश्वर बैठा, जेई राजकुमार राय, स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद यादव, सहायक बैजू जायसवाल, पंकज कुमार, नगर पार्षद ओम कुमार साह, रणजीत श्रीवास्तव, वीरेन्द्र प्रसाद, घनश्याम गुप्ता, कुंदन सिंह, मुकेश कुमार , सायरा खातुन, दीपक कुमार समेत 25 में 22 पार्षद गण मौजूद थे।