
रक्सौल।(vor desk)।पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल विधान क्षेत्र की दो बार नुमाइंदगी कर चुके नेता राजनंदन राय की14वीं पुण्यतिथि पर उन्हें शिद्दत से याद किया गया। इस अवसर पर रक्सौल के कर्पूरी आश्रम में पूर्व विधायक के पुत्र सह राजद के क्षेत्रीय नेता प्रमोद राय के नेतृत्व में पुण्य तिथि मनाई गई।साथ ही एक सभा का आयोजन किया गया,जिसमे उन्हे याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,पूर्व जिला जनता दल यू अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल,राजद नेता कपिल देव राय,पूर्व मुखिया सह राजद नेता मदन प्रसाद सहित अनेक नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। इस समारोह में राजनंद राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया और उन्हें गुदड़ी का लाल एवं गरीबों का मसीहा बताया गया। राजनंदन राय 1990 से ले कर 2000तक रक्सौल की नुमाइंदगी की।
इस मौके पर राम स्वरूप गुप्ता,पूर्व नगर पार्षद मनोज पासवान,अखिलेश प्रसाद,सुभाष यादव सहित अन्य मौजूद रहे।