
रक्सौल।(vor desk)।पूर्वी चंपारण प्रशासन के देख रेख में बिस्कोमान बिहार झारखंड के जिला प्रतिनिधियों का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ।इस चुनाव में भेलाही पैक्स के अध्यक्ष सह रक्सौल व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटेल निर्वाचित हुए हैं।इसकी घोषणा जिला प्रशासन ने की है।निर्वाचित पैक्स प्रतिनिधियों के बीच से यह निर्वाचन हुआ है।
ये जिला स्तरीय निर्वाचित प्रतिनिधि आगामी जनवरी में होने वाले बिस्कोमान के निर्देशक मंडल के गठन में भाग लेंगे।
श्री पटेल ने हालिया पैक्स चुनाव में भेलाही पैक्स चुनाव में इस बार हैट्रिक लगाया है।बिस्कोमान प्रतिनिधि के रूप में जिले से निर्वाचित होने के बाद श्री पटेल ने कहा कि वे किसानों के हक अधिकार के लिए आवाज उठाएंगे और कृषक हित में सदैव समर्पित हो कर काम करते रहेंगे।
श्री पटेल के निर्वाचित होने पर समर्थकों ने फूल माला से स्वागत किया। वहीं,मौके पर मौजूद पूर्व कृषि मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह,पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार,विधायक पवन जायसवाल, विधायक राणा रणधीर सिंह, विधायक श्याम बाबू यादव आदि ने बधाई और शुभ कामनाएं दी है।