
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के आरसीपी रोड में सड़क दुर्घटना नही थम रही।लगातार हादसों के बाद भी प्रशासन ना तो चेत रही है और नाही इस बाबत एहतियाती कदम उठाए जा रहे है,ताकि दुर्घटना रुक सके।ताजा मामले में आईसीपी बाईपास रोड में ओवरब्रिज के पास पैदल चल रहे पूर्व पार्षद पुत्र की अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल है।
मृतक की पहचान रक्सौल वार्ड संख्या 16 निवासी पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद कमरूद्दीन अंसारी के बेटे जावेद अंसारी के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि आइसीपी बाइपास रोड में हमलोगों का चिरान मिल है। देर रात चिरान मिल बंद कर घर लौटने के दौरान यह घटना घटित हुई है।घायल व्यक्ति रक्सौल थाना क्षेत्र के जोकीयरी निवासी बताया जा रहा है। इसका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर
रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि सूचना मिली कि आरसीपी रोड में ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने दो लोगों को ठोकर मारी है। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों घायलों को हॉस्पिटल ले गई। जहां डॉक्टरों की टीम ने जावेद अंसारी को मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घायल व्यक्ति के होश में आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस वाहन से ठोकर लगी है।
बता दे कि इससे पहले शिक्षक अनूप कुमार सिंह के साथ ही कई लोगों की मौत इस आईसीपी बाईपास सड़क पर हो चुकी है।